“मध्यप्रदेश बनेगा ग्लोबल ट्रेड हब: भोपाल में 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित होगा FED EXPO 2025”

200 से अधिक MSME इकाइयाँ करेंगी भागीदारी, रूस, ओमान, ताइवान समेत कई देशों के प्रतिनिधिमंडल होंगे शामिल; वेंडर डेवलपमेंट और बायर–सेलर नेटवर्किंग पर रहेगा फोकस

विवेक झा, भोपाल। फेडरेशन ऑफ एम.पी. चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FMPCCI) द्वारा आगामी FED EXPO 2025 का आयोजन 21 से 23 नवम्बर 2025 तक GIA ट्रेड एग्ज़ीबिशन सेंटर, भोपाल में किया जा रहा है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित यह एक्सपो प्रदेश के औद्योगिक, निवेश और नवाचार परिदृश्य को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

इस बार एक्सपो में 200 से अधिक MSME इकाइयाँ अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। साथ ही रूस, ओमान, ताइवान, तुर्की सहित कई देशों के उद्योग प्रतिनिधि भी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों की मौजूदगी से मध्यप्रदेश की औद्योगिक इकाइयों को वैश्विक व्यापारिक संबंध स्थापित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन भारत और अन्य देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों (Bilateral Trade) को और सशक्त करेगा।

उद्योग, सरकार और उद्यमियों के बीच सहयोग का मंच

इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उद्योगों, सरकारी उपक्रमों और MSME इकाइयों के बीच आपसी संवाद, व्यावसायिक सहयोग और नए अवसरों का सृजन करना है। कार्यक्रम में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), बीना रिफाइनरी, एचईजी, रेलवे, रक्षा प्रतिष्ठान सहित कई बड़ी औद्योगिक इकाइयों की भागीदारी रहेगी।

इस दौरान MSME क्षेत्र के उद्यमियों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से वेंडर बनने के अवसर भी प्राप्त होंगे। एक्सपो में विशेष सत्रों के दौरान सरकारी क्रय नीतियों, ‘मेक इन इंडिया’ पहल और तकनीकी नवाचारों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

“Make in India – Make for the World” रहेगा मुख्य विषय

एक्सपो का पहला दिन “Make in India – Make for the World” थीम पर केंद्रित रहेगा। इसमें वैश्विक व्यापार, निर्यात अवसरों और निवेश सहयोग पर विमर्श होगा।
इसके साथ ही वेंडर डेवलपमेंट एवं बायर–सेलर मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें PSUs और निजी क्षेत्र की कंपनियाँ अपने प्रोक्योरमेंट प्लान और वेंडर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया साझा करेंगी। इससे MSME उद्यमियों को नए अनुबंध और नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे।

स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशेष अवसर

प्रदेश के स्टार्टअप्स के लिए एक्सपो में एक विशेष “स्टार्टअप पैवेलियन” बनाया गया है। प्रत्येक जिले से चयनित 2 से 5 सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप्स को इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा। साथ ही, ‘स्टार्टअप पिचिंग सेशन’ में उद्यमी अपने विचार और उत्पाद प्रमुख निवेशकों के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे।

प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाएँ भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगी, जिससे छात्रों को उद्योग जगत के साथ प्रत्यक्ष जुड़ाव और व्यवहारिक अनुभव मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय पैवेलियन और वर्कशॉप्स

इस एक्सपो में विशेष अंतरराष्ट्रीय पैवेलियन भी होगा, जहाँ विदेशी प्रतिनिधिमंडल अपने देशों की व्यापारिक और निवेश संभावनाएँ प्रदर्शित करेंगे।
इसके अलावा, एक्सपो के दौरान कई वर्कशॉप्स और सेमिनार्स आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नवाचार, तकनीकी उन्नयन, MSME वित्त, निर्यात तत्परता और स्थिरता (Sustainability) जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

MSME के लिए लाभदायक योजना

एक्सपो में भाग लेने वाले MSME उद्यमियों को FMPCCI की ओर से विशेष सुविधा के तहत स्टॉल शुल्क का 100% रिइम्बर्समेंट MSME विभाग की योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा। यह पहल छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भागीदारी और आगंतुक

इस तीन दिवसीय आयोजन में BHEL, BEML, NFL, बीना रिफाइनरी, C&G, TAFE, दौलतराम, राज्य सरकार के विभिन्न विभाग, SIDBI, SBI और MSME विकास संस्थान जैसी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
आयोजकों के अनुसार, एक्सपो में लगभग 35,000 से अधिक आगंतुकों के पहुंचने की संभावना है, जिनमें उद्योगपति, निवेशक, छात्र और नीति-निर्माता शामिल होंगे।

फेडरेशन अध्यक्ष का संदेश

फेडरेशन ऑफ एम.पी. चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FMPCCI) के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रदेश के उद्यमियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए बड़ी संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा—

“FED EXPO 2025 केवल एक औद्योगिक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश को वैश्विक बाजार से जोड़ने का प्रवेश द्वार है। यह कार्यक्रम हमारे उद्योगों को नई दिशा देगा और प्रदेश को विनिर्माण, नवाचार एवं निवेश के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button