अर्थ ऑवर के अवसर पर एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे का अभिनंदन

भोपाल। अर्थ ऑवर 2025 के अवसर पर डीबी सिटी मॉल में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (WWF) के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। एलएनसीटी समूह के सचिव एवं जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे का पर्यावरणीय कार्यों में योगदान के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (WWF) द्वारा अभिनंदन किया गया। डॉ. अनुपम चौकसे ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता हेतु जन समुदाय को प्रेरित किया। साथ ही वर्षों से एलएनसीटी समूह द्वारा किए जा रहे पर्यावरणीय कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ ( WWF) की स्टेट डायरेक्टर श्रीमती संगीता सक्सेना मेडम ने अर्थ ऑवर के महत्व के बारे में विस्तृत रूप बताया और एलएनसीटी समूह के द्वारा दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा की ओर कार्यों को सराहा।
एलएनसीटी समूह के क्वेस्ट नेचर क्लब के संयोजक प्रो. (डा.) अमितबोध उपाध्याय, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ से अजय मिश्रा, शशांक दुबे, मार्केडेय सिंह, जेएनसीटी से नेचर क्लब की संयोजक डा. रिशु उपाध्याय और बड़ी संख्या में एलएनसीटी समूह के स्टूडेंट्स एवं क्वेस्ट नेचर क्लब और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के स्वयंसेवक की कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही।
एलएनसीटी, एलएनसीटी एंड एस ओर एलएनसीटीई के क्वेस्ट नेचर क्लब के द्वारा अर्थ ऑवर के उपलक्ष्य में एक सप्ताह का “पर्यावरणीय महोत्सव” मनाया गया ओर इस अवसर पर गौरैया दिवस, रीसाइक्लिंग दिवस, विश्व जल दिवस और अर्थ ऑवर पर विविध कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता हेतु एलएनसीटी समूह और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए। इस उपलक्ष्य में भोपाल लेख व्यू, रामसर साइट पर स्वच्छता अभियान, साइक्लोथान, जल संरक्षण शपथ, अनावश्यक बिजली बंद रखी गई और गौरैया दिवस पर कॉलेज कैंपस में सकोरे रखे गए।