आईसीएआई की सेंट्रल कमेटी में पुन: निर्वाचित हुए सीए अभय छाजेड़
भोपाल। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की शीर्ष गवर्निंग बॉडी दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सेंट्रल कमेटी के चुनाव में अभय छाजेड़ पुन: सेंट्रल रीजनल काउंसिल के सदस्य चुने गए हैं। सेंट्रल रीजन में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड एवं झारखंड जैसे सात राज्य आते हैं।
अभय छाजेड़ जो कि भोपाल से प्रत्याशी थे ने सेंट्रल काउंसिल के चुनाव में तीसरी पोजीशन पर विजयश्री प्राप्त की है। पूर्व में भी वे इसी स्थान से विजयी हुए थे। अभय ने लगातार दो बार जीतकर इतिहास रच दिया है। द आईसीएआई के सेंट्रल रीजन में कुल 75918 वोटर्स थे इनमें से 32682 ने अपना वोट कास्ट किया इसमें पोस्टल वोट शामिल है।
वैलिड मतपत्र 31830 रहे। वहीं मध्य प्रदेश में टोटल 11425 वोट थे उसमें से 5718 लोगों ने मतदान किया। इस प्रकार इसमें जो कोटा कैलकुलेट हुआ है वह सेंट्रल काउंसिल के लिए 4547.14 रहा। रीजनल काउंसिल के लिए 2446.08 का कोटा रहा। प्रत्येक सदस्य को जो कि सेंट्रल काउंसिल में जितना चाहता है या रीजनल काउंसिल में जितना चाहता है उसे अपने कोटे के इतने वोट प्राप्त करना थे।
सेंट्रल रीजन(उकफउ) के लिए 12 प्रत्याशियों का चयन होना था। वहीं सेंट्रल काउंसिल (उउ) के लिए 6 प्रत्याशियों का सेंट्रल रीजन से चयन होना था, इसमें जो वोटिंग परसेंट है। मतगणना कानपुर में 19 से 23 दिसम्बर के बीच हुई। भोपाल आने पर श्री छाजेड़ का आईसीएआई के एमपी नगर जोन-2 स्थित कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया।
भोपाल से करीब 2000 चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्य इस चुनाव में भाग लिया। सेंट्रल काउंसिल के लिए 20 प्रत्याशी रहे जिसमें भोपाल से अभय छाजेड़ इंदौर से चार कैंडिडेट गाजियाबाद से चार कानपुर से चार जयपुर से चार इस तरह एक-एक अन्य सिटी से इस तरह 20 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से चार प्रत्याशियों का चयन किया गया।
रीजनल काउंसिल के लिए भी अलग-अलग प्रत्याशी थे जिसमें से आठ सदस्यों का चयन हुआ। आज जो इंस्टीट्यूट की सेंट्रल काउंसिल इसमें 32 सदस्य देशभर से चुने जाते हैं 8 सदस्य का नॉमिनेशन सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा किया जाता है। इस प्रकार टोटल 40 सदस्यों की चार्टर्ड अकाउंटेंट की बॉडी देशभर में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का संचालन करती है। रीजनल काउंसिल में भी देशभर को चार भागों में बांटा गया है इसमें सात स्टेट की सेंट्रल काउंसिल बनाई गई।