एलएनसीटी में एसआईएच 2024 ग्रैंड फिनाले के सॉफ्टवेयर संस्करण का शुभारंभ :
भोपाल। एलएनसीटी ( नोडल सेंटर) में शिक्षा मंत्रालय के इन्नोवेशन सेल ओर एआईसीटीई के द्वाराt आयोजित एसआईएच (स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024) ग्रैंड फिनाले के सॉफ्टवेयर संस्करण का शुभारंभ मां सरस्वती जी की पूजा, अर्चना ओर आराधना के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, निदेशक आईआईआईटी भोपाल, विशिष्ट अतिथि संतोष कमाने, एआईसीटीई, एसआईएच, नोडल केंद्र प्रमुख, विशेष अतिथि, डॉ. अनुपम चौकसे, सचिव एलएनसीटी समूह, चांसलर जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, के द्वारा हुआ।
डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकेथान यंग माइंड्स को रियल वर्ल्ड की प्रॉब्लम को हल करने का अवसर प्रदान करती हैं, इससे स्टूडेंट्स में क्रिटिकल थिंकिंग, डिजाइन थिंकिंग विकसित होती हैं, पूर्ण विश्वास है कि हमारा युवा विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा ।
संतोष कमाने एआईसीटीई नोडल प्रमुख ने कहा कि भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय, स्मार्ट इंडिया हैकेथान के माध्यम से स्कूल, विधालय ओर विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करता है, जिससे वे अपने आइडिया को स्टार्टअप ओर उद्यमिता मे परिवर्तित कर सके ।
डा. अनुपम चौकसे ने कहा कि हम चाहते की हमारे युवा जॉब देने वाले, जॉब उत्पन्न करने वाले बने, इस हेतु हम ऐसा इकोसिस्टम विद्यार्थियों को प्रदान कर रहे हैं। भारत सरकार की यह अनूठी पहल यंग माइंड्स को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर प्रदान करती है। अतिथियों का स्वागत डॉ. अशोक कुमार राय, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, एलएनसीटी समूह, डॉ विवेक रिछारिया, डॉ अनूप चतुर्वेदी ने किया।
एलएनसीटी ( नोडल सेंटर) में शिक्षा मंत्रालय के इन्नोवेशन सेल ओर एआईसीटीई के द्वारा आयोजित एसआईएच ग्रैंड फिनाले के सॉफ्टवेयर संस्करण में 11 राज्यों की 20 टीम भाग ले रही हैं।