एसआईएच ग्रैंड फिनाले के सॉफ्टवेयर संस्करण में भाग लेंगी 11 राज्यों की 20 टीम
एलएनसीटी ( नोडल सेंटर) में शिक्षा मंत्रालय के इन्नोवेशन सेल ओर एआईसीटीई के द्वारा होगा आयोजित
भोपाल। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इन्नोवेशन सेल ओर एआईसीटीई के द्वारा एलएनसीटी, भोपाल, रायसेन रोड में एसआईएच ( SIH ) 2024 ग्रैंड फिनाले के सॉफ्टवेयर संस्करण का आयोजन 11 ओर 12 दिसंबर को किया जा रहा हैं। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) का 7वां संस्करण 11 दिसंबर, 2024 को देश भर के 51 केंद्रों पर शुरू होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअली इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
एसआईएच छात्रों को हमारे दैनिक जीवन में आने वाली कुछ गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है। यह उत्पाद नवाचार और समस्या समाधान मानसिकता की संस्कृति को विकसित करती है।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन वास्तविक दुनिया की समस्याओं से निपटने और बेहतर भविष्य में योगदान देने के लिए प्रतिभाशाली दिमागों को एक साथ लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इसमें एलएनसीटी नोडल सेंटर पर 11 राज्यों की 20 टीम भाग ले रही हैं जिसमें गुजरात – 02, झारखण्ड-1, कर्नाटक-1, केरल-1, मध्य प्रदेश -03, महाराष्ट्र – 04, राजस्थान -01, तमिलनाडु- 03, तेलंगाना – 01, उत्तर प्रदेश – 02 और पश्चिम बंगाल – 1 भाग लेगी।
यह टीम चार समस्या कथनों पर एलएनसीटी ( LNCT ) नोडल केंद्र में एसआईएच ( SIH ) 2024 ग्रैंड फिनाले के सॉफ्टवेयर संस्करण में भाग लेंगी।
SIH-1787 : पुलिस अभिलेखों में हिंदी नामों का अस्पष्ट नाम रूपांतरण।
SIH-1788 : पुलिस विभाग में चेहरा पहचान तकनीक का विकास और कार्यान्वयन।
SIH-1789 : पुलिस विभाग में हार्डवेयर सूची प्रबंधन।
SIH-1790 : पुलिस विभाग के लिए सिंहस्थ उज्जैन में गुम हुए व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए चेहरा पहचान निगरानी प्रणाली और संचार प्रणाली।
पीआरओ, स्मार्ट इंडिया हैकथाँन (एसआईएच), प्रो. (डा.) अमितबोध उपाध्याय एलएनसीटी, भोपाल, रायसेन रोड ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य है कि भारत सरकार की इस अनोखी पहल को सभी विधार्थी जाने, समझें और इस हेतु आकर्षित हो ओर आगामी SIH में भाग लें ताकि हमें नव आइडिया मिलें और समस्याओं के समाधान हो सकें, वोकल फॉर लोकल, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलें और यह सभी प्रयास हमारे माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत के संकल्प एवं आह्वान में महत्पूर्ण भूमिका निभाएंगे।