केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने किया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

भोपाल। केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन सीबीओए के जनरल सेक्रेटरी रवि कुमार के. के मार्ग दर्शन में भोपाल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी श्रीमती अनुराधा शंकर, कैनरा बैंक के अंचल प्रमुख सुधांशु सुमन, सहायक महाप्रबंक कंचन गुप्ता एवं सीबीओए के जॉइंट जनरल सेक्रेट्ररी केके त्रिपाठी मौजूद रहे।
मैडम अनुराधा शंकर ने कहा बैंक जैसे सरकारी संसाधनों में महिलाओं के समक्ष अनेक तरह की चुनौतियां होती है, जिससे उनके लिए वर्क लाइफ बैलेंस को बनाकर रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है साथ ही उनको अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ को बना कर रखना अत्यंत आवश्यक है।
इसमें जॉइंट जनरल सेक्रेटरी केके त्रिपाठी ने बताया कि भारत में नारी शक्ति का स्थान एवं राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान सदैव अग्रणी रहा है। नारी शक्ति की उत्कृष्ट उपलब्धियों और अदम्य साहस ने राष्ट्र को सदैव गौरवान्वित किया है। इस विशेष दिवस पर नारी शक्ति को कोटिशः नमन। इस अवसर पर सीबीओए से आयुषी मालवीय, परिणिता केशरी, ऋचा, अद्रिजा, रवीना मिश्रा, सृष्टि, भूमिका, देवलिन, ज्योत्सना, उर्वशी तथा बड़ी संख्या में महिला अधिकारी उपस्तिथ थे।