गणतंत्र दिवस पर सरोकार कार्यालय में हुआ झंडा वंदन, संविधान का प्रस्तावना पाठ
बच्चों ने सुनाए कविता-गीत, बनाए चित्र
भोपाल। लैंगिक समता और समानता तथा महिलाओं-बच्चों के अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाली सामाजिक संस्था सरोकार द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रातः संस्था कार्यालय में झंडावंदन, राष्ट्रगान और संविधान के प्रस्तावना पाठ के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देश की एकता-अखंडता और सद्भाव पर केन्द्रित चित्र बनाकर, कविताएं और गीत सुनाकर भारतीय गणतंत्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश माध्यम में डिप्टी एडिटर सुश्री शानू सिंह ने तिरंगे के तीन रंगों का महत्व समझाया, वहीं हस्तशिल्पकार सुश्री रचना आर्य ने बताया कि रंग-बिरंगे मोतियों को पिरोकर कैसे कला के माध्यम से देश की विविधता और बंधुत्व को प्रदर्शित कर सकते हैं। मनोविज्ञानी सुश्री पंखुड़ी अग्रवाल ने बच्चों में राष्ट्रप्रेम और आपस में सद्भाव की भावना को विकसित करने के लिए बालमन को समझते हुए सही दिशा देने के प्रयास में सहभागी बनने की बात कही।
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष सुश्री संगीता सेन, सचिव कुमुद सिंह और संगठन सचिव अजय राऊत ने अपने वक्तव्यों में संकल्प व्यक्त किया कि महिलाओं-बच्चों कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए कार्यक्रमों और अभियानों को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर मिष्ठान और स्वल्पहार वितरण किया गया।