डॉ. अनुपम चौकसे बने सीईजीआर (CEGR ) के नये प्रेसिडेंट

भोपाल। देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी थिंक टैंक सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) ने ऑनलाइन मोड में अपनी मैनेजिंग कमेटी मीटिंग आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता प्रो. के. के. अग्रवाल, मेंटर, सीईजीआर और प्रेसीडेंट, साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने की। बैठक के दौरान सभी प्रबंध समिति के सदस्यों ने सीईजीआर को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए सीईजीआर के नेशनल प्रेसिडेंट पद्मश्री प्रोफेसर जी.डी. यादव के प्रयासों की सराहना की गई। बैठक के दौरान डॉ. अनुपम चौकसे चांसलर, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को साल 2025 के लिए सीईजीआर का नया नेशनल प्रेसिडेंट चुना गया। पद्मश्री प्रोफेसर. जी. डी. यादव ने डॉ. अनुपम चौकसे के नाम का प्रस्ताव रखा और प्रबंध समिति के अन्य सभी सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति दी। मीडिया एंड स्किल्स काउंसिल के सीईओ मोहित सोनी सीईजीआर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। इसके साथ ही डॉ. सचिन गुप्ता, चांसलर, संस्कृति यूनिवर्सिटी, अनंत सोनी प्रो चांसलर ए.के.एस यूनिवर्सिटी, डॉ. सोमनाथ पाटिल, सेक्रेटरी, डॉ. डी. वाई. पाटिल यूनिटेक सोसाइटी, एएसएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स के चेयरमैन डॉ. संदीप पचपांडे को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। ईआर पंकज अग्रवाल, चांसलर, श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, ईआर बीएस यादव, चांसलर, आईईएस यूनिवर्सिटी, डॉ. हरप्रीत सलूजा, चांसलर, एसएएम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, डॉ. अजीत सिंह पटेल, प्रो चांसलर, मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, डॉ. आर्य पटनायक, सेक्रेटरी, आरआईएमएस, डॉ. मनीष कोठरी, फाउंडर एंड एमडी, आईएसबीआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स और सिमरप्रीत सिंह, ट्रस्टी एंड डायरेक्टर जेआईएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। इसके साथ ही सीईजीआर के डायरेक्टर रविश रोशन को प्रबंध समिति का मेंबर सेक्रेटरी चुना गया है।

आपको बता दें सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी थिंक टैंक है, जिसे चार इन्नोवेशंस का श्रेय दिया जाता है। सीईजीआर शिक्षाविदों, मीडिया और पॉलिसी मेकर्स के बीच संवाद के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है और शैक्षिक विकास और अनुसंधान को बढ़ावा देता है। 10,000 से अधिक शिक्षाविदों, कॉर्पोरेट और शोधकर्ताओं के साथ, सीईजीआर के नेशनल काउंसिल में भारत के विभिन्न क्षेत्रों के 100 कुलपति और अग्रणी उद्योगपति शामिल हैं। सीईजीआर अपनी प्रमुख सामाजिक पहल यानी भारतीय शिक्षा महोत्सव के तहत एक ही दिन में 14 राज्यों में 56 सफल कार्यक्रम आयोजित करने वाला एकमात्र शिक्षण थिंक टैंक है। इस अवसर पर देश-विदेश के शिक्षाविदों, संस्था प्रमुखों ने डॉ. अनुपम चौकसे को बधाई दी है। एलएनसीटी परिवार इस उपलब्धि पर हर्ष उल्लासित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button