भूमिहार, गालव, त्यागी ब्राह्मण समाज का सम्मान समारोह संपन्न
भोपाल। भूमिहार, गालव, त्यागी ब्राह्मण समाज द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह का सम्मान मसाला रेस्तराँ परिसर में जगद्गुरु शंकराचार्य अनंतानंद सरस्वती जी महाराज,पीठाधीश्वर राजगुरू मठ,वाराणसी के सानिध्य में किया गया । इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि समाज को एकत्रित करने से पहले हम परिवार में एकजुट रहे।संयुक्त परिवार हमारी परंपरा है।हमें अपने जड़ो से कटना नहीं चाहिए ।सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वामी अनंतानंद जी ने कहा कि बाज़ार हमें तोड़ने पर लगा हुआ है क्योंकि जितना परिवार में बिखराव होगा बाज़ार का उतना ही दखल बढ़ेगा ।इस स्थिति से बचने के लिये हमें अपने संस्कारों पर क़ायम रहना होगा। इस अवसर पर आईआईएम इंदौर के नवीन कृष्ण राय की पुस्तक लाइफ मैनेजमेंट का भी लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम का संचालन पंकज ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन राजवीर त्यागी ने किया। इस अवसर पर शशिरंजन प्रसाद, डॉ.सुरेश त्यागी, नीरज ठाकुर, प्रवीण शर्मा, एस एन राय, राकेश सिंह, पी पी राय, सुमेश्वर राय, मिथिलेश राय, संतोष त्यागी, आर एस त्यागी, मनोज त्यागी, दुष्यंत शर्मा, मनीषा शर्मा, अन्नपूर्णा राय, अल्पना शर्मा, रजनीश त्यागी, चतुरनारायण शर्मा, लालबाबू ठाकुर, कपिल त्यागी, प्रमोद त्यागी, राम निवास शर्मा, सुजीत शर्मा, सुधीर शर्मा सहित तमाम समाज के लोग उपस्थित रहे ।