स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एलएनसीटी समूह में विविध कार्यक्रम आयोजित
भोपाल। एलएनसीटी समूह रायसेन रोड कैंपस की विभिन्न संस्थाओं में समूह की “राष्ट्रीय सेवा योजना” एवं एनसीसी इकाई के सहयोग से ” “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024” के अंतर्गत “स्वच्छता शपथ” , “स्वच्छता जागरुकता रैली “, “वृक्षारोपण” निबंध, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता और ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में सफाई कार्यक्रम और गोद ग्राम सगोनी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
डा. अनुपम चौकसे, सचिव – एलएनसीटी समूह ने सभी से आह्वान किया कि स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कारों में अपनाएं। डा. अशोक कुमार राय, डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी को प्रेरित किया। डा. नंद किशोर मीणा (रासेयो – कार्यक्रम अधिकारी) का मार्गदर्शन रहा।
डा. अमितबोध उपाध्याय, डा. सुनील सिंह, डा. वी एन बरतरिया ने सभी से स्वच्छता अभियान की थीम के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया। इस प्रकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संकल्प में अपनी भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षकों एवं विद्यार्थीयों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उल्लेखनीय है की राष्ट्रव्यापी “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024″ 14 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर, 2024 तक ” स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” की थीम पर मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है।