हरदा में CBOA की प्रेरणादायक पहल, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और समाज में संवेदना का संदेश

सेवा से सशक्त संगठन की पहचान

हरदा। सेवा, संवेदना और संगठनात्मक संस्कार जब एक साथ उतरते हैं, तो वे केवल कार्यक्रम नहीं रहते, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायक दृश्य हरदा जिले में देखने को मिला, जब केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (CBOA) ने कैनपाल के बैनर तले समाज सेवा का दीप प्रज्वलित किया।

हरदा जिले के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बैरागढ़ में आयोजित इस सामाजिक सेवा गतिविधि में छोटे–छोटे स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए जूते, मोजे तथा बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। ठंड के मौसम में बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान ने यह सिद्ध कर दिया कि सेवा की सबसे बड़ी उपलब्धि मानवीय सुख और विश्वास है।

यह आयोजन CBOA के जनरल सेक्रेटरी के. रवि कुमार के मार्गदर्शन में तथा वाइस प्रेसिडेंट के. के. त्रिपाठी एवं वाइस चेयरमैन संजय गोयल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि CBOA केवल एक कर्मचारी संगठन नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाला एक सशक्त और संवेदनशील परिवार है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि ऐसी सेवाभावी गतिविधियाँ संगठन और समाज के बीच सेतु का कार्य करती हैं। इससे न केवल जरूरतमंदों को राहत मिलती है, बल्कि संगठन के मूल्यों और संस्कारों की भी सशक्त अभिव्यक्ति होती है। सेवा ही संगठन की असली पहचान है—यह भाव इस आयोजन के हर क्षण में दिखाई दिया।

इस अवसर पर केनरा बैंक हरदा शाखा से अजीत सिंह ठाकुर और गणेश सताआंकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू पाल, शिक्षिकाएँ श्रीमती सुधा हथेल एवं श्रीमती स्वाति ठाकुर ने CBOA के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और इसे बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया।

भोपाल से CBOA प्रतिनिधि टी. एन. विंडैया, पुष्कर पाण्डे एवं मनीष चतुर्वेदी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की। सभी ने एक स्वर में कहा कि भविष्य में भी CBOA समाज के कमजोर वर्गों के लिए इसी तरह सेवा कार्य करता रहेगा।

हरदा की धरती पर आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण बन गया कि जब संगठन सेवा को अपना मूल मंत्र बनाते हैं, तब इंसानियत मुस्कुराती है और समाज को नई दिशा मिलती है। CBOA की यही सच्ची शक्ति और पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button