भोपाल टाइगर्स ने सनराइजर्स टीम को तीन विकेट से हराया
![](https://firstkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/tenis.jpeg)
भोपाल। टैक्स ला बार एसोसिएशन द्वारा अपने सदस्यों के लिए एक बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सदस्यों की छह टीमों ने भाग लिया, पहले लीग मुकाबले खेले गए तत्पश्चात दो सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में कड़े मुकाबले में भोपाल टाइगर्स ने सनराइजर्स भोपाल की टीम को तीन विकेट से हरा दिया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अमित तिवारी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अनिरुद्ध श्रीवास्तव एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शिवम दुबे रहे। इस प्रतियोगिता में संस्था के युवा एवं वरिष्ठ सभी सदस्यों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण सीए अभय छाजेड़, भोजपुर क्लब के उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक खरे एवं सचिव मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर अमोल वाघमारे ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु सभी सदस्य पिछले 10 दिनों से अभ्यास कर रहे थे एवं सभी ने खेल भावना के साथ इस आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मृदुल आर्य, उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल, सहसचिव संदीप चौहान, वरिष्ठ सदस्य दीपक गोयल, विकास अग्रवाल, सुनील गौतम, भूपेश खुरपिया, संतोष शाक्य आदि उपस्थित रहे।