कोरबा में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पारिवारिक विवाद बना मौत की वजह
कोरबा.
कोरबा के बुधवारी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। वहीं, मौत के पीछे की क्या वजह है, इसका पता लगाया जा रहा है। मृतक का नाम नीतीश भारती बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सीएसईबी चौकी क्षेत्र के बुधवारी बस्ती निवासी नितीश (22) ने अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी।
नीतीश क्षेत्र के चिकित्सक कामता भारती का पुत्र था, जिसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इस बात का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता ने कुछ माह पूर्व एक नया मकान बनाया था, जिसमें नीतीश रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक के पिता ने बताया कि नीतीश घर पर अकेले ही रहता था। कुछ माह पहले ही उसके लिए एक कमरा तैयार कर दिया था और वह उसे घर से 100 मीटर दूरी पर पति-पत्नी रहते हैं। सुबह उठना पर पता चला कि नीतीश ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों से पूछा तो जानकारी मिली कि घर का दरवाजा खुला हुआ था और उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। हत्या का संदेह होने पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर जांच की जारी है।