शिप्रा में 8 गैस सिलेंडर फटे, 2 घायल:दुकान की छत उड़ी, पास की दो दुकानों में भी आग लगी
इंदौर
इंदौर के पास शिप्रा में एक दुकान में रखे कई गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। जिससे दुकान में आग लग गई, एक के बाद एक 8 धमाके हुए। धमाके इतने तेज थे कि दुकान की दीवारें तक ढह गईं, इस हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे वाली दुकान से सटी दो अन्य दुकानों में भी आग लग गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए देवास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिपल्या का रहने वाला मनीष पटेल छोटे गैस सिलेंडर और बर्तन बेचने का कार्य करता है। गैस री-फीलिंग के दौरान ये घटना घटी है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।