इंदौर के 94 हजार युवा मतदाता विधानसभा चुनाव में पहली बार करेंगे मतदान

इंदौर

 विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर जिले की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन बुधवार को किया गया। इसके अनुसार इंदौर जिले में कुल 27 लाख 62 हजार 507 मतदाता हो गए हैं। इनमें 13 लाख 96 हजार 525 पुरुष एवं 13 लाख 65 हजार 871 महिला के साथ ही 111 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस बार 18 से 19 साल के 94 हजार 18 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। विधानसभा चुनाव में 18 से 29 साल तक के 7 लाख 4093 मतदाता जिले की सभी नौ विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेंगे।

इंदौर जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन बुधवार को किया गया। इस बार जिले में 27 लाख 62 हजार 507 मतदाता हो चुके हैं, जबकि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले में 24 लाख 80 हजार 68 मतदाता थे। पांच साल में जिले में 2 लाख 82 हजार 439 मतदाता बढ़ गए। इस बार जिले में पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाताओं की संख्या सिर्फ 30654 ही कम है। विधानसभा क्षेत्र क्र.-4 मे तो महिला मतदाता की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।

युवा मतदाता रहेंगे निर्णायक

विधानसभा चुनाव में इस बार युवा मतदाता निर्णायक रहेंगे। जिले में 18 से 29 साल उम्र के 7 लाख 4093 मतदाता है। इसमें 18 से 19 साल की उम्र के मतदाता 94 हजार 18 और 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 6 लाख 10 हजार 75 मतदाता हैं। यही मतदाता सभी विधानसभा में निर्णायक भूमिका तय करेंगे।

जिले में युवा मतदाताओं की संख्या

विधानसभा क्षेत्र 18-19 20-29 30-39

देपालपुर  9596 62803 66840

विधानसभा-1 11285 80231 100116

विधानसभा-2 10288 70289 98496

विधानसभा-3 6502 38288 49459

विधानसभा-4 7697 48059 58867

विधानसभा-5 13102 88257 111467

महू 11987 68872 77169

राऊ  12440 79297 97212

सांवेर  11121 73979 82448

कुल 94018 610075 742074

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button