विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में रुझान और अंतर्दृष्टि पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय ओर एलएनसीटी एमबीए के संयुक्त तत्वाधान 11 जनवरी को एलएनसीटी परिसर के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में “सतत वैश्विक व्यापार मॉडल का निर्माण : विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में रुझान और अंतर्दृष्टि” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में दुनिया भर के विषय विशेषज्ञ, शोधकर्ता, नीति निर्माता और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए! इस अवसर पर विशेषज्ञों ने सतत वैश्विक व्यापार में नवीनतम प्रगति, रुझानों और चुनौतियों पर चर्चा की।
सम्मेलन में ऐसे व्यवसाय मॉडल की खोज पर ध्यान केंद्रित किया गया, जो टिकाऊ और लाभदायक हों। इस कॉन्फ्रेंस ने विभिन्न देशों के एक्सपर्ट नेव भाग लिया।डॉ. आदित्य सेंगर, पोस्टडॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट इंपीरियल कॉलेज लंदन, डॉ. मेधा पारीक, एडवांस स्पेशलिस्ट इन सप्लाई चेन, जिनेवा, स्विटजरलैंड और डॉ. आर.के. खंडाल, निदेशक प्रौद्योगिकी और नवाचार, प्रीमियर ग्रीन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड जैसे प्रसिद्ध वैश्विक विशेषज्ञों ने भारतीय लोकाचार और संस्कृति के साथ संरेखित टिकाऊ व्यापार मॉडल, प्रथाओं और तकनीकों पर अंतर्दृष्टि साझा की।
आपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के नए तरीकों पर प्रकाश डाला और पर्यावरण कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने के लिए नए विचारों पर चर्चा की ताकि इसे उपयोगी उत्पादों में बदला जा सके।
डॉ. अनुपम चौकसे, सचिव एलएनसीटी समूह ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस से सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल के क्षेत्र में हो रहे नवाचार को जानने और सीखने का अवसर विद्यार्थियों ओर शिक्षकों को मिला है।
अतिथियों का स्वागत डॉ. अशोक कुमार राय, निदेशक प्रशासन एलएनसीटी , कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अरविंद सिंह ने किया ।