राशि के अनुसार बसंत पंचमी पर करें ये उपाय

हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ माना जाता है. ये दिन मां सरस्वती को समर्पित किया गया है. बसंत पंचमी पर विधि-विधान मां सरस्वती का पूजन किया जाता है. हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बंसत पंचमी मनाई जाती है. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार की बसंत पचंमी पर सभी 12 राशियों को लाभ मिल सकता है, लेकिन सभी राशियों को राशिनुसार उपाय करना होगा. आइए जानते हैं बसंत पंचमी पर राशिनुसार उपाय.

मेष राशि
बसंत पंचमी के दिन मेष राशि के जातकों को मां सरस्वति और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने मेष राशि के जातकों के दुख दर्द कम हो जाएंगे.

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को बसंत पंचमी के दिन 11 इमली के पत्ते माता सरस्वती को चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से वृषभ राशि वाले जातकों को सफलता प्राप्त होगी.

मिथुन राशि
बसंत पंचमी के दिन मिथुन राशि के जातकों को मां सरस्वति का पूजन करना चाहिए. भगवान गणेश को 21 दूर्वा दल के अंकुर चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से मिथुन राशि के जातकों के जीवन की परेशानियां खत्म हो जाएंगी.

कर्क राशि
बसंत पंचमी के दिन कर्क राशि के जातक मां सरस्वति की पूजन के साथ उन्हें आम का बौर चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से कर्क राशि वालों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

सिंह राशि
सिंह राशि वालों को बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वति की पूजा के साथ ही उन्हें उनका प्रिय भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से सिंह राशि वालों के जीवन की समस्याओं में कमी आएगी.

कन्या राशि
बसंत पंचमी के दिन कन्या राशि वालों को किताबों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से कन्या राशि के जातकों को देवी देवताओं की कृपा मिलेगी.

तुला राशि
बसंत पंचमी के दिन तुला राशि वालों को सफेद रंग के दान करने चाहिए. ऐसा करने से तुला राशि वालों के घर में खुशियां आएंगी.

वृश्चिक राशि
बसंत पचंमी के दिन माता सरस्वति की पूजा करने और मां को श्वेत रेशमी कपड़ा अर्पित करने से वृश्चिक राशि के जातकों के रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.

धनु राशि
बसंत पचंमी के दिन गरीबों को कपड़े का दान करने से थनु राशि के जातकों को लाभ ही लाभ मिलेगा.

मकर राशि
बसंत पंचमी के दिन मकर राशि वालों को पूजा के समय माता सरस्वति को पीले फूल, केसर, रोली, चंदन, हल्दी और अक्षत चढ़ाना चाहिए. इससे मां की विशेष कृपा मकर राशि वालों पर होगी.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को बसंत पंचमी पर मां सरस्वति की पूजा के साथ ही कुंवारी कन्याओं को खीर दान देनी चाहिए. ऐसा करने से कुंभ राशि वाले मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को बसंत पंचमी पर गरीबों को धन का दान करना चाहिए. ऐसा करने से मीन राशि वालों को मां की कृपा से सफलता प्राप्त होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button