इन्कमटैक्स अधिनियम के तहत फेसलेस असेसमेंट की प्रक्रिया के बारे में ग्रुप स्टडी सर्किल बैठक का आयोजन
भोपाल। भोपाल टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन द्वारा अपने सदस्यों के लिए एक ग्रुप स्टडी बैठक का आयोजन स्टेट जीएसटी कार्यालय के मीटिंग हॉल अरेरा हिल्स भोपाल मे किया। इसे वरिष्ठ चार्टेड अकाउंटेंट अंशुल अग्रवाल इनकम टैक्स स्पीकर द्वारा संबोधित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट अंशुल अग्रवाल ने आयकर अधिनियम के तहत फेसलेस असेसमेंट की प्रक्रिया के बारे में संस्था के सदस्यों को जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री कुमार शाक्या द्वारा की गई। इस अवसर पर टैक्स लॉ बार के अध्यक्ष मृदुल आर्य एवं संस्था के सचिव नीलेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष मुकेश पांडे, कोषाध्यक्ष प्रशांत काबरा, पीआरओ जयंत जोशी, कार्यकारिणी सदस्य प्रेम मोटवानी, दीपक चक्रवर्ती, विनोद ठाकुर, धीरज अग्रवाल एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष अमित तिवारी, राजेश्वर दयाल, हर्ष गुप्ता उपस्थित रहे।