मप्र में बैंक कर्मियों के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन जारी
24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल

विवेक झा, भोपाल। यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे। बैंक कर्मियों की मांग है कि – पांच दिवसीय बैंक सप्ताह के मुद्दे पर हुई सहमति का अविलंब क्रियान्वयन किया जावे, नियमित कार्यों की आउटसोर्सिंग बंद की जावे और बैंकों में लाखों रिक्त पदों को अविलंब भरा जाए, पेंशन अपडेशन तथा पेंशन योजना में सुधार होना हो तथा डीए से जुड़ी परिभाषित लाभ पेंशन में शामिल होने का विकल्प प्रदान किया जाए, दुर्व्यवहार और हमलों के खिलाफ बैंक कर्मियों को सुरक्षा प्रदान की जावे तथा दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही की जावे, बैंकों में कामगार और अधिकारी निदेशकों के पदों को शीघ्र भरा जाए, पीएलआई योजना में सुधार हो और बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों के बीच विभाजन और भेदभाव पैदा करने वाले डीएफएस के निर्देशों को वापस लिया जाए, आईबीए के पास लंबित अवशिष्ट मुद्दों का शीघ्र समाधान हो, सरकारी कर्मचारियों की योजना की तर्ज पर आयकर से छूट के साथ 25 लाख रुपए तक की सीमा बढ़ाने के लिए ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन किया जाए, आईडीबीआई बैंक में कम से कम 51% इक्विटी पूंजी बनाए रखी जाए, बैंक कर्मचारी और अधिकारियों को रियायती शर्तों पर दिए जाने वाले स्टाफ वेलफेयर लाभों पर आयकर की वसूली न की जावे तथा बैंक प्रबंधन को इसका बोझ उठाने के निर्देश दिए जाएं, बैंकिंग उद्योग में अनुचित श्रम प्रथाओं को अविलंब रोका जाए, यूएफबीयू के मुद्दों का समाधान किया जाए।
यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस मप्र के कोऑर्डिनेटर वी के शर्मा ने बताया कि राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को लेकर देश भर में बैंक कर्मियों के प्रदर्शन जारी है। इसी तारतम्य में मंगलवार को राजधानी भोपाल में विभिन्न बैंकों- केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बडौदा, पंजाब नैशनल बैंक आदि के प्रशासनिक कार्यालयों के सामने बैंक कर्मचारी और अधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर सभाओं के आयोजन किये।
विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक कार्यालयों पर हुई सभाओं को वीके शर्मा, दीपक रत्न शर्मा, दिनेश झा, राजीव उपाध्याय, के के त्रिपाठी, टी एन विन्डैया, संदीप चौबे, संजय कुदेशिया, निर्भय सिंह ठाकुर, विशाल धमेजा, मनीष भार्गव, भगवान स्वरूप कुशवाह, वीएस नेगी, प्रभात खरे, कुलदीप स्वर्णकार, संतोष मालवीय, राम चौरसिया, राशि सक्सेना, विभु जोशी, पुष्कर पांडे, मनीष चतुर्वेदी, वैभव गुप्ता, सुमित मिश्रा, अविनाश धमेजा आदि ने संबोधित कर 24 और 25 मार्च की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।