न्यूमार्केट में नए व्यापारी संगठन का उदय

नए संगठन की साधारण सदस्यता मात्र 200 रुपये मे दी जाएगी

भोपाल। शुक्रवार को राजधानी भोपाल के सबसे प्रतिष्ठित बाजार न्यू मार्केट के व्यापारियों ने अपने व्यापार संवर्धन संरक्षण एवं ग्राहक सुविधाओं के लिए एक नए संगठन न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति (रजि) का विधिवत रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया।

नए संगठन की सदस्यता हेतु रविवार 13 अप्रैल से बृहद सदस्यता-अभियान चलाया जाएगा, सर्वप्रथम इसके लिए सदस्यता आवेदन फार्म का वितरण न्यू मार्केट के व्यापारियों को किया जाएगा, न्यू मार्केट के सैकड़ो हजारों व्यापारी पिछले 2 महीने से इस नए संगठन की सदस्यता प्राप्ति के लिए उमंग और उत्साह के साथ इंतजार भी कर रहे थे। साधारण सदस्यता मात्र 200 रुपये मे दी जाएगी।

नई पंजीकृत हुई समिति के संस्थापक अध्यक्ष सतीश गंगराड़े,  संस्थापक उपाध्यक्ष अजय देवनानी, संस्थापक सचिव पुरुषोत्तम वरदानी, संस्थापक कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता को बनाया गया है।

सदस्यता अभियान के पूर्ण होने के पश्चात अगले 3 माह में सभी सदस्यों के मध्य विधिवत निष्पक्ष निर्वाचित होकर आई नई कार्यकारिणी कार्यभार संभालेगी।

न्यू मार्केट की के इस नए संगठन के द्वारा सर्वप्रथम न्यू मार्केट मैं निम्नलिखित चार विकास कार्य शासन से बातचीत करके करवाए जाएंगे।

1. न्यू मार्केट में नगर निगम के कई दशकों से बिना किसी अनुबन्ध के किराएदार रह रहे दुकान आवंटियों का निगम के साथ अगले 30 वर्ष का एकमुश्त किरायेदारी अनुबन्ध करवाया जायेगा।

2. न्यू मार्केट सराउंडिंग पार्किंग जो की लंबे समय से बंद पड़ी है उसको चालू करवाया जाएगा।

3. न्यू मार्केट में एसबीआई के सामने गणेश चौक का सौंदर्य करण करवाया जाएगा।

4. न्यू मार्केट में न होकर जोन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

उक्त चार कार्यों के पश्चात न्यू मार्केट को भोपाल शहर में स्वच्छता में नंबर वन बाजार बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। संपूर्ण न्यू मार्केट में फोर एवं टू व्हीलर पिंक पार्किंग, अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिफिकेशन, पेबेल्स फ्लोरिंग, न्यू मार्केट मैं सभी जगह नए अच्छे सुविधा शौचालय एवं शी लाउंज, आर ओ प्याऊ, आधुनिक एलईडी युक्त/सीसीटीवी सूचना केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा।

समिति द्वारा सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति हेतु न्यू मार्केट के 1200 व्यापारियों और 3000 कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करके राजधानी की सबसे बड़ी रक्तदाता ब्रिगेड का गठन किया जाएगा।

इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने एकत्रित होकर न्यू मार्केट के खेड़ापति श्री हनुमान मंदिर में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button