परिवहन मंत्री का आया बड़ा बयान : ‘हड़ताल के कारण आम जनता को नहीं होना चाहिए परेशानी’

भोपाल
 हिट एंड रन कानून में सख्त बदलाव के विरोध में पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी ट्रक , बस सहित जनता को सीधे सुविधा उपलब्ध कराने वाले अन्य वाहनों के पहिये थमे हुए हैं, ट्रक ड्राइवर्स सहित एसोसियेशन कानून में बदलाव की मांग कर रही हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री ने ट्रक ड्राइवर्स से अपील की है कि वे ऐसा कोई कदन नहीं उठायें जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो, उन्हें भी दूध, सब्जी , फल की चिंता उन्हें भी करनी चाहिए, कोई समस्या है तो उसका रास्ता बातचीत से ही निकलेगा हड़ताल से नहीं, मुख्यमंत्री भी इस पर चिंता कर रहे हैं।
केंद्र सरकार के इस बदलाव का हो रहा विरोध

केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हिट एंड रन कानून में बड़ा बदलाव करते हुए दोषी को 10 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है जिसका विरोध हो रहा है, आम लोगों की जान की सुरक्षा के लिए लाये गए इस कानून का ट्रक ड्राइवर्स, ट्रक बस एसोसियेशन विरोध कर रहे हैं।

ट्रक ड्राइवर्स बता रहे अपनी पीड़ा

देश में ट्रक, बस सहित लोकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप कर दिया गया है, हाइवे पर जाम लगे हैं, ड्राइवर्स का कहना है कि इस कानून में हमारे बारे में कुछ विचार नहीं किया गया, हम 8-10 हजार की सेलरी पाने वाले कहाँ से 10 लाख का जुर्माना देंगे, पकडे गए तो 10 साल की सजा और भागे नहीं तो जनता मार देगी ये कहाँ का न्याय है?

परिवहन मंत्री उदय प्रताप ने की ये अपील

उधर मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ट्रक ड्राइवरों से अपील करते हुए एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा नागरिक के नाते भी, जन प्रतिनिधि के नाते भी हमें शुरूआती  दौर में हमें सख्त निर्णय की आवश्यकता नहीं हैं ये आम लोगों के जनजीवन को प्रभावित करने वाली व्यवस्था है।

यूनियनों को आगे आकर बातचीत करना चाहिए : परिवहन मंत्री

परिवहन मंत्री ने कहा कि ट्रक ड्राइवर्स को हड़ताल जैसे कदम को उठाने से बचना चाहिए, आम जनमानस प्रभावित ना हो, जनजीवन सुचारू रूप से चले, सब्जी, दूध, फल , खाने की चीजें लोगों को मिले इसकी चिंता उन्हें भी करनी चाहिए, सरकार सजग है सचेत है , मैं आग्रह करूँगा कि ड्राइवर्स को इस व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए उनकी यूनियनों को आगे आकर बातचीत करना चाहिए, फैसले बातचीत से ही होते हैं।

कानून को समझने की जरुरत, हड़ताल चक्काजाम गलत

परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी कानून बनता है दोषी अपराधी के लिए बनता है, इसमें कहाँ है कि दुर्भाग्य से दुर्घटना होती है तो सजा होगी, हिट एंड रन में आप दुर्घटना करके भाग जाते हैं, यातना देकर चले जाते हैं, इन परिस्थितियों में आप दोषी हैं।  सड़क पर दुर्घटना का अंदेशा हमेशा रहता है, अगर इन्फॉर्मर आप बनते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, गलत तरीके से कानून को समझाया जा रहा है, चीज़ों को समझना होगा, जल्दबाजी में हड़ताल, चक्काजाम करना गलत है, यूनियन को सरकार के साथ बैठकर बात करनी चाहिए। मुख्यमंत्री  डॉ मोहन यादव इस बात की चिंता कर रहे हैं कल शाम भी बात हुई, पूरी संजीदगी और संवेदनशीलता के साथ सरकार काम कर रही है आम जीवन व्यवस्थित चलता रहे सरकार इसका ख्याल रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button