भोपावर चौकड़ी पर रात्रि 3 बजे ट्राले से टकराईं कार तीन युवकों की घटना स्थल पर हुई मौत

धार
  इंदौर-अहमदाबाद सड़क मार्ग पर बीती रात्रि में भोपावर चौकड़ी पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में कांग्रेस पार्षद प्रथम गर्ग भी शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस के पार्षद प्रथम पिता गोपाल गर्ग 27 वर्ष अपने साथी संदीप पिता शंकरलाल राठौड़ उम्र 28 निवासी राजगढ़ एवं अक्षय पिता अतुल त्रिवेदी उम्र 27 वर्ष निवासी सरदारपुर के साथ स्विफ्ट कार एम पी 11 सीसी 2760 से धार से सरदारपुर जा रहे थे। इसी बीच भोपावर चौकड़ी पर आगे चल रहे ट्राला क्रमांक यूपी 78 एफएन 1865 से स्विफ्ट कार पिछे से टकरा गई। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी की कार का अगला हिस्सा ट्राले के पिछले पहिये तक जा पहुॅचा।

 हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी रामसिंह मेडा एवं सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना दल बल के साथ मौके पर पहुँच गये । वाहनों को अलग कर शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

मृतकों का पोस्टमार्टम आज सुबह किया जाकर,  शव परिजनों को सौंप दिये गए है। इधर, ट्राला चालक फरार है। पुलिस ने ट्राले को जब्त कर शुरुआती जांच आरंभ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुर नगर में शोक छा गया। जिसने भी घटना के बारे में सुना, स्तब्ध रह गया। नगर में शौक स्वरूप सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button