सतीश जैन को पड़ा दिल का दौरा, हालत स्थिर
रायपुर
छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध निमार्ता व निर्देशक सतीश जैन को दिल का दौरा पड़ा है। अचानक उन्हें छाती में तेज दर्द महसूस हुआ तब उन्हें कुछ साथियों ने डा. अजय सहाय के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डा. सहाय ने दिल का दौरा पडने की जानकारी देते हुए तत्काल रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।
जहां डॉ. जावेद अली खान ने उनकी सफल एंजियोप्लास्टी की, फिलहाल सतीश जैन ही हालत स्थिर बताई जा रही है। दिल का दौरा पडने की खबर जैसे ही छालीवुड के लोगों को पहुंची वे उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए।