तालिबान संग युद्ध जैसे हालात, जनरल मुनीर और सऊदी प्रिंस के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाने पर गंभीर चर्चा
रियाद
पाकिस्तान में सबसे शक्तिशाली इंसान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर अचानक से सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे हैं। जनरल असीम मुनीर ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जनरल मुनीर और सऊदी प्रिंस के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाने पर गंभीर चर्चा हुई। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ऐसे समय पर सऊदी अरब पहुंचे हैं जब खुद उनके देश में हालात तनावपूर्ण हैं। एक तरफ सीमा पर तालिबान के साथ युद्ध जैसे हालात हैं, वहीं दूसरी ओर इमरान खान ने अभी तक हार नहीं मानी है। इमरान खान शहबाज शरीफ को पीएम बनाने के लिए सेना प्रमुख पर लगातार हमले कर रहे हैं।
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जनरल असीम मुनीर ने सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस से मुलाकात की है। पाकिस्तानी सेना ने कहा, 'इस मुलाकात के दौरान आपसी हित के कई मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई।' उसने कहा कि इस मुलाकात के दौरान सऊदी प्रिंस ने कहा कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक रूप से भाईचारे वाला मजबूत संबंध रहा है। दोनों ही देश एक-दूसरे के लिए हमेशा से ही खड़े रहते हैं।
'पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा सऊदी अरब'
क्राउन प्रिंस ने यह भी इच्छा जताई कि द्विपक्षीय रिश्तों को और ज्यादा मजबूत किया जाएगा। यही नहीं उन्होंने भरोसा दिया कि आगे आने वाले समय में भी सऊदी अरब पाकिस्तान के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। बयान में कहा गया है कि इसके जवाब में जनरल मुनीर ने भी उन्हें धन्यवाद दिया। सऊदी अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी ने बताया कि जनरल मुनीर के साथ इस मुलाकात के दौरान सऊदी अरब के रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार, सऊदी सेना प्रमुख और पाकिस्तान में सऊदी राजदूत भी मौजूद थे।
जनरल मुनीर ने सऊदी प्रिंस से ऐसे समय पर मुलाकात की है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनावपूर्ण शांति है। इससे पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करके माहौल को गरमा दिया था। इसके जवाब में तालिबानी सैनिकों ने भी पाकिस्तानी सेना को जमकर निशाना बनाया था। भारी हथियारों से लैस तालिबानी सैनिकों ने पाकिस्तान की सेना के कई ठिकानों पर तोपों और मोर्टार से हमला बोला। इसमें कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत भी हुए हैं। अब दोनों पक्षों के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत चल रही है। वहीं तालिबान ने साफ कह दिया है कि इस हवाई हमले का पाकिस्तानी सेना से भयानक बदला लिया जाएगा।