अटल वि वि में राष्ट्रीय एकता और वर्तमान चुनौति पर परिचर्चा का आयोजन
बिलासपुर
अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के नवीन परिसर कोनी के सभागार में राष्ट्रीय एकता और वर्तमान चुनौति विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इवनिंग टाइम्स के संपादक नथमल शर्मा थे। मुख्य वक्ता डॉ शोभित बाजपेई थे। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने की ।
सर्वप्रथम सभी ने मां सरस्वती और पूर्व गृह मंत्री सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक डॉ एच एस होता ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डॉ शोभित बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की विविधता इसका प्राण तत्व है यही इसे विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट बनाता है इसे बनाएं रखना में ही भारत की राष्ट्रीय एकता समाहित है।
मुख्य अतिथि नथमल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन निर्वहन कर राष्ट्रीय एकता को बनाए रख सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति आचार्य बाजपेई ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय है अब वर्तमान में जो चुनौति उत्पन्न हो रही है वह भारत वर्ष के समक्ष नहीं अपितु हमारे समक्ष है। भारतवर्ष एक स्वत स्फूर्त,स्वत निर्मित सत्ता का नाम है।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने किया और धन्यवाद् ज्ञापन श्री हर्ष पांडेय ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, सहायक कुलसचिव फखरूद्दीन कुरेशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ पूजा पांडेय, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ हैरी जार्ज, डॉ जितेन्द्र गुप्ता, धर्मेंद्र कश्यप, सौम्या तिवारी, रेवा कुलश्रेष्ठ, श्रीयक परिहार, मनीष सक्सेना, उपेन्द्र चन्द्राकार सहित बड़ी संख्या में विश्व विद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा और आयोजन प्रोफेसर हामिद अब्दुल्ला ने किया।