शहर युवक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न हुई 12 युवाओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का थामा हाथ

धार
 शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित कामदार के नेतृत्व में युथ कांग्रेस की मीटिंग सिल्वर हिल स्थित गौतम ऑफिस पर संपन्न हुई,जिसमे बड़ी संख्या में युवा लोग उपस्थित हुए। वही आज भाजपा छोड़कर आए 12 युवा कार्यकर्ताओ ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली जो इस प्रकार है

साहिल कनोजिया,कार्तिक चौहान,गौतम चौधरी,हर्ष चौहान,अर्पित दुबे,कृष्णा चौहान, सोनू वास्केल,यश चौधरी
लक्ष्मी नारायण दरबार ,कृतेश चौहान,पिंटु पटेल,अंशुल दुबे।
युवाओं को संबोधित मुख्य वक्ता दीपेंद्र ठाकुर, जसबीर टोनी छाबड़ा, एवम् पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज गौतम  ने किया।
बैठक में मनोज चौहान, बंटी कामदार, अक्षय धनेरिया, विक्की राठौड़, अभिनव बिजवा, अर्पित बाबा ,रवि पाटीदार,प्रदीप शरण,रवि सेन,रोहन व्यास,अतुल चौहान,नरेंद्र बागेला,अजय जैन, करन चौहान,राहुल लोधा, लखन पंवार,सुनील चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता जीतु बाबा चौहान ने किया। आभार अरविंद नायक ने माना।
उक्त जानकारी शहर मीडिया प्रभारी रवि लोधा द्वारा दी गई।
कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती प्रभा गौतम ने किया तुफानी जनसंपर्क

कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम द्वारा पीथमपुर के सागोर सहित पीथमपुर के अनेक वार्डो में जनसंपर्क किया l कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया l इस अवसर पर सैकड़ो कांग्रेसी पदाधिकारीगण उपस्तिथ थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button