ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी, विराट कोहली 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं, कहा- अगर वह हर साल…
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली के लिए 100 इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने इसके पीछे कोहली की उम्र को एक अहम वजह बताया। बता दें कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 सेंचुरी जमाईं। उनके बाद कोहली हैं, जिन्होंने 80 शतक (29 टेस्ट, 50 वनडे, 1 टी20आई) लगाए हैं। कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में सचिन का सबसे अधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था।
कई पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट को लगता है कि 35 वर्षीय कोहली 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जबकि लारा की राय अलग है। लारा ने आनंदबाजार पत्रिका से कहा, ''कोहली की उम्र अभी कितनी है? वह 35 के हैं। वह 80 शतक ठोक चुके हैं और अभी 20 की जरूरत है। अगर वह हर साल पांच सेंचुरी जड़ते हैं तो उन्हें सचिन की बराबरी करने के लिए चार साल और चाहिए। कोहली तब तक 39 साल के हो जाएंगे। यह मुश्किल काम है। बहुत मुश्किल काम है।''
लारा बोले, "निश्चितता के साथ नहीं कह सकता, कोई नहीं कह सकता। जो लोग कह रहे हैं कि कोहली, सचिन के 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, वो क्रिकेट के लॉजिग पर गौर नहीं कर रहे होंगे। 20 शतक बहुत दूर हैं। अधिकांश क्रिकेटर अपने पूरे करियर में इतने शतक नहीं लगा सकते। मैं साहसी बनकर यह नहीं कहूंगा कि कोहली ऐसा करेंगे। उम्र किसी के लिए नहीं रुकती। कोहली कई और रिकॉर्ड तोड़ेंगे लेकिन 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड मुश्किल लग रहा है।''
हालांकि, लारा का मानना है कि सिर्फ कोहली ही सचिन के धांसू रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा, ''केवल कोहली ही इस रिकॉर्ड के करीब आ सकते हैं। मैं उनके अनुशासन और समर्पण का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। जिस तरह से वह जी जान लगाकर मैच की तैयारी करते हैं…आप उनके प्रशंसक कैसे नहीं हो सकते। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। अगर वह सचिन की तरह 100 शतक बना सके तो मैं बहुत खुश होऊंगा। सचिन मेरे प्रिय मित्र थे और जैसा कि मैंने पहले कहा, मैं कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।''