अप्रमेय इंजीनियरिंग का आईपीओ 25 जुलाई से, 29.23 करोड़ जुटाएगी
मुंबई। 2003 में स्थापित अप्रमेय इंजीनियरिंग का आईपीओ 25 जुलाई से खुलेगा और 29 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 56 से 58 रुपये के भाव पर 29.23 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका शेयर एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होगा। इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज हैं।
अप्रमेय इंजीनियरिंग हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं हाई वैल्यू वाले मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई से जुड़ी हुई है। वित्त वर्ष 2021 से 2024 के बीच कंपनी 131 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट को पूरा किया है। 2020 से 2000+ क्रिटिकल केयर बेड स्थापित किया है। इसके पूरे भारत में ग्राहक हैं जिनमें एम्स, सरकारी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, निजी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज आदि हैं। अहमदाबाद में 4 वेयरहाउसेस हैं।
कंपनी का 71 पर्सेंट राजस्व हेल्थकेयर इन्फ्रा प्रोजेक्ट से आया है। वित्त वर्ष 2024 में इसका राजस्व 65.62 करोड़ रुपये रहा है। शुद्ध लाभ 3.46 करोड़ रुपये रहा है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग वर्किंग कैपिटल और अन्य के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने टर्नकी आधार पर आईसीयू, पीआईसीयू, एनआईसीयू, ऑपरेशन थिएटर एवं मॉड्यूलर और पूर्वनिर्मित ऑपरेशन थिएटर, वार्ड और आईसीयू की डिजाइनिंग और स्थापना की है। इसी तरह मेडिकल गैस पाइपलाइन और वेंटिलेटर, मल्टीपारा जैसे उच्च मूल्य वाले उपकरणों की भी कंपनी ने स्थापना की है।
कंपनी वित्त वर्ष 2021 से 2024 के बीच हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट स्थापित कर 235 करोड़ रुपये की आय हासिल की है। कंपनी ने राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में 175 डायलिसिस सेंटर स्थापित कर 31.43 करोड़ रुपये की आय हासिल की है।