धार: गणपति घाट परबस ने बाइक को टक्कर मारी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

धार

धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में एबी रोड पर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। देर रात हुए हादसे में बाइक सवार दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। चारों धामनोद की ओर से गणेश घाट बाकानेर अपने गांव जा रहा था। भाटी ढाबे के सामने चौराहे से टर्न लेते समय बस ने टक्कर मार दी। देवी सिंह, पत्नी अनीता, बेटा चेतन और चिंटू इस हादसे में मारे गए। धामनोद पुलिस ने बस को धामनोद खलघाट टोल के आगे विनायक ढाबे पर रोक लिया। घटना से नाराज लोग एबी रोड पर जमा हो गए और पथराव कर दिया।

जानकारी अनुसार गणपति घाट उतरकर तेज गति में आ रही बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 9712 नीचे भाटी ढाबे के सामने सड़क क्रास कर रही बाइक एमपी 10 एन ई 5536 को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार परिवार धामनोद से अपने खरगोन जिले में अपने गांव बाकानेर जा रहा था। बाइक पर सवार पति पत्नी और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल अवस्था में एक बालिका को धामनोद भेजा गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।

हादसे में मारे गए लोगों के नाम देविसिंह पिता बाबूलाल, अनीता पति देविसिंह, चेतन पिता देविसिंह , चिंटू पिता देविसिंह हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में गणपति घाट पर हो रहे हादसों को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने चक्का जाम जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी। वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद आस-पास थानों से पुलिस बल बुलवाकर स्थिति को संभालकर यातायात चालू करवाया गया।

17 किलोमीटर दूर धामनोद पुलिस ने बस को पकड़ा

घटना के बाद बस चालक अपनी बस को घटनास्थल से लेकर भाग गया, तुरंत धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव को सूचना दी गई। धामनोद पुलिस ने बस को धामनोद खलघाट टोल के आगे विनायक ढाबे पर रोक लिया, जिसे धामनोद थाने पर ले जाया गया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एबी रोड पर चक्काजाम कर पथराव करने की बात भी सामने आ रही है।

गणपति घाट अपनी पहचान मौत के घाट से बना चुका है, घाट पर अत्यधिक ढलान होने के कारण वाहनों के आए दिन ब्रेक फेल हो रहे हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं किंतु घाट पर सुधार कब होगा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस घाट पर कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं, उसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button