लड़कियों ने दौड़ के साथ फेंके गोला व तवा
रायपुर
गुरुकुल महिला महाविद्यालय मे वार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बुधवार को 100 मीटर दौड़,गोला फेक, तवा फेक एवं मटका दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रिंकू पांडे, प्रीति साहू, पूनम गोस्वामी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता संपन्न हुआ।
परिणाम
100 मी. दौड़
प्रथम – कृति वैश
द्वितीय – हरिका नेताम
तृतीय – खुशबू साहू
गोला फेक
प्रथम – सोनम तांडी
द्वितीय – राधारानी देवांगन
तृतीय – वैष्णवी सिकदार
तवा फेक
प्रथम – शिखा सरकार
द्वितीय – वैष्णवी सिकदार
तृतीय – अलका ध्रुव
मटका दौड़
प्रथम – स्नेहा सोनी
द्वितीय – हरिका नेताम
तृतीय – ललिता साहू