ICSI भोपाल चैप्टर की टीचर्स कांफ्रेंस 14 सितम्बर को

भोपाल। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) भोपाल चैप्टर के द्वारा 14 सितम्बर को होटल आदित्य रेसीडेंसी, एम पी नगर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 तक स्कूल टीचर्स के लिया एवं दोपहर 01 बजे से शाम 5 बजे तक कॉलेज/यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स एवं प्राध्यापकों के लिए टीचर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
भोपाल चैप्टर की अध्यक्षा कंपनी सचिव अमरीन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीचर्स को समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करना है। इस कांफ्रेंस भोपाल, सीहोर, खुरई, सागर, रायसेन एवं अन्य स्थानों से स्कूल टीचर्स एवं कॉलेज/यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स एवं प्राध्यापक को आमंत्रित किया गया है, जिसमें करीब 150 से 180 स्कूल टीचर्स एवं कॉलेज/यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स एवं प्राध्यापकों के उपस्थित होना संभावित है। इस कांफ्रेंस में मिस मनीषा आनंद (मोटिवेशनल स्पीकर्स) को स्कूल टीचर्स के लिए एवं डॉ. आरती सिन्हा (मोटिवेशनल स्पीकर्स) को कॉलेज/यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स एवं प्राध्यापकों के लिए मोटिवेशनल सेशंस एवं सीएस कमर अली को स्कूल टीचर्स के लिए एवं सीएस रोसी जायसवाल को कॉलेज/यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स एवं प्राध्यापक के लिए कैरियर एज ए कंपनी सचिव के अवसर (Career opportunities as Company Secretary)/ कंपनी सचिव की भूमिका (Role of Company Secretary) पर सेशंस लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह कांफ्रेंस सीएस अमरीन ठाकुर की अध्यक्षता एवं सीएस अमन जैन, सीएस अंकुर चौकसे, सीएस मनीष पाटीदार एवं सीएस परवेश धवन के कुशल संचालन मे आयोजित की जा रही है|




