शनिवार दोपहर बूढातालाब से विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्पेन होगा प्रारंभ

रायपुर
विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्पेन शासन के निदेर्षानुसार नगर निगम रायपुर के सभी जोनो के सभी वार्डो में कैम्पेन लगाया जाना है। इस संदर्भ में आवष्यक व्यवस्था हेतु प्रत्येक कैम्प के आयोजन के पूर्व प्रचार प्रचार एवं मुनादी जोन के स्तर पर करायी जानी है। चिन्हांकित पात्र पथ विके्रताओ के आॅनलाईन नवीन आवेदन कैम्प में ही भरवाया जाना है। निर्धारित कैम्प में स्वीकृति एवं वितरण हेतु लंबित प्रकरण वाले हितग्राही को कैम्प में बुलाकर उपस्थित बैंको के माध्यम से ऋण वितरीत कराया जाना है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्पेन के तहत शासन के निदेर्षानुसार पीएम स्वनिधि, पीएम विष्वकर्मा, पीएम उज्जवला, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टेण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान शहरी, पीएम ई बस सेवा, काया कल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिषन (अमृत), पीएम भारतीय जनऔषधी परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, आरसीएस उडान, वंदे भारत टेऊन और अमृत भारत स्टेषन योजना, स्वामित्व योजना आवष्यकतानुसार की जानकारी नागरिको को कैम्पेन के माध्यम से दी जायेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्पेन का उद्देष्य वंचितो तक पहुंचना, उन वंचितों तक पहुंचा जा सके जो विभिन्न योजनाओ के तहत पात्र योग्य तो है लेकिन अभी तक उनको योजना का लाभ नहीं मिला है। केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना- एनआरएलएम, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विष्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान के्रडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल, जन धन योजना जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार कर जागरूकता पैदा करना। विभिन्न योजनाओं में वंचितो का नामांकन दर्ज करना ताकि योजनाओ के लिए योग्य है और अब तक इन योजनाओ का लाभ नहीं मिला है इन योजनाओ के लिए आवेदन देकर योजनाओ का लाभ उठाकर अपने जीवन में अपने परिवार को लाभान्वित कर सके। इस संदर्भ में आवष्यक व्यवस्था करने के संबंध में निर्देष दिये गये है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसम्बर को अपरान्ह स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड के स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढातालाब से प्रारंभ होगा यह आयोजन कैम्पेन 5 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन चलेगा एवं प्रतिदिन 2 वार्डो में नियत स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्पेन का आयोजन किया जायेगा कुल 42 स्थलों पर वार्डो में कैम्पेन का आयोजन आमजनो की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निदेर्षानुसार अधिकाधिक लोगो को केन्द्र सरकार की प्रमुख लोककल्याणकारी योजनाओं से जानकारी लेकर प्रत्यक्ष लाभान्वित करने किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button