बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ाया स्पाइडर-मैन
बिलासपुर। पलक झपकते ही एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग में छलांग लगाकर ओझल हो जाने वाला स्पाइडर-मैन आखिरकार बिलासपुर में पकड़ लिया गया। वैसे तो स्पाइडर-मैन अपराधियों को पकड़ने के लिए मशहूर है लेकिन गुरुवार को उसे ही पुलिस ने पकड़ लिया। यह अजीबोगरीब घटना हुई बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 पर। यहां मौजूद आरपीएफ ने देखा कि एक स्पाइडर-मैन रेलवे स्टेशन में घुसा चला आ रहा है, पुलिस को लगा कि ना जाने यह स्पाइडर-मैन रेलवे स्टेशन में क्या बवाल कर दे, इसलिए उसे गेट पर ही पकड़ लिया गया ।
असल में इन दिनों युवाओं के सर पर रील वीडियो बनाने का जुनून इस कदर सवार है कि वे जो ना करें कम है। ऐसा ही एक बावरा शहर का युट्यूबर लाइक्स की चाहत में स्पाइडर-मैन बनकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन वीडियो शूट करने पहुंचा था। यह उसके स्वयं के लिए और रेलवे की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक हो सकता था, इस कारण नियम भंग होने पर उसे आरपीएफ ने पहले हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के बाद तसल्ली कर छोड़ दिया, जिससे स्पाइडर-मैन को यहां से बैरंग लौटना पड़ा। इस बीच स्पाइडर-मैन की फजीहत होता देख लोग खूब ठहाके लगाते रहे। इन दिनों लोग रेलवे स्टेशन पर धड़ल्ले से वीडियो रील बना रहे हैं, जबकि रेलवे अधिनियम के तहत बिना अनुमति के रेलवे स्टेशन पर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी वर्जित है लेकिन इन नियमों का खुलकर उल्लंघन हो रहा है। यह स्पाइडर-मैन भी ऐसा ही कुछ प्रैंक करने पहुंचा था लेकिन उल्टे उसी के साथ प्रैंक हो गया।