अग्रवाल राइजिंग क्लब एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा रानी सती के भव्य पाठ से कार्यक्रम आयोजित

भोपाल। महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी की 5148 वी जयंती के उपलक्ष्‍य में अग्रवाल राइजिंग क्लब एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा रानी सती जी के भव्य पाठ से कार्यक्रम विश्रांति भवन में आयोजित किया गया। अग्रवाल महिला मंडल की सुषमा अग्रवाल, द्रोपती सिंहल एवं वंदना अग्रवाल ने बताया कि सुप्रसिद्ध गायिका स्वाति मुकेश अग्रवाल इंदौर द्वारा संगीतमय प्रस्तुति की गई। इस अवसर भारी संख्या में अग्रवाल महिलाओं की उपस्थिति रही ।

 

रानी सती जी के पाठ के अंश

द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण जी के प्रिय भांजे एवं अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु एवं उनकी पुत्रवधू उत्तरा की कथा है, जब महाभारत के युद्ध में वीर अभिमन्यु का वध हो जाता है उनकी वीरगति की खबर सुनकर उनकी पत्नी उत्तरा अपने आप को वीर अभिमन्यु के साथ सती करने के लिए प्रयासरत होती हैं, तब भगवान श्री कृष्णा उन्हें रोकते हैं और कहते हैं कि अभी तुम गर्भवती हो तुम्हारी कोक से भारतवंश का भविष्य जन्म लेने वाला है, इसलिए तुम अभी ऐसा नहीं कर सकती परंतु, मैं तुम्हें यह वरदान देता हूं कि कलयुग में तुम्हारा और अभिमन्यु का पुनः जन्म होगा और उस समय तुम सती होकर अपने इस प्रण को पूर्ण करोगी और जगत कल्याण हेतु इस वरदान के फल स्वरुप कलयुग में हरियाणा के एक गांव झुनझुन में आपका पुनर्जन्म होता है और अभिमन्यु से विवाह के पश्चात जब उनका देह परिवर्तन होता है तो वह अपने प्रण को पूर्ण करती हैं, और सती हो जाती हैं।

ऐसी सती की जो भगत सच्चे हृदय से पूजा करता है, वह उसको अपने आशीर्वाद से सभी मनोकामनाओं के पूर्ण करने का वरदान देती है, भारत वर्ष के कई राज्यो में अग्रवाल समाज दवरा रानी दादी सती जी बहुत महत्तम माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button