रायपुर के रवि नायक बने मि. छग संभाग 2023

रायपुर
स्वर्गीय जवाहरलाल सोनी की स्मृति में ताम्रकार गोल्ड जिम एवं रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वावधान में मिस्टर छग संभाग बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन ब्रम्हपूरी पुरानी बस्ती के दत्तात्रेय मंदिर में किया गया। रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के मानिक ताम्रकार ने बताया कि रायपुर के रवि नायक मिस्टर छग संभाग चुने गए जबकि मेंस फिजिक्स छग संभाग कवर्धा के केशव आरमो बने। प्रतियोगिता का निर्णायक मोहित वालदे, अमित रामटेके, सागर दास, बी. प्रदीप कुमार, निवास साहू, राजा पवार थे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे 50 किलो में  आयुष रावत व हर्ष ठाकुर, 55 किलो में बिदया तांडी, राहुल साहू व  अविनाश पारकर, 60 किलो में अजय कुमार यादव, भाग्यराज महंत व मुबारक अली, 65 किलो में रवि नायक, शरद चंद्राकर व भगवती प्रसाद ध्रुव, 70 किलो में विक्रांत वर्मा, देव सारथी व मोहम्मद वसीम, 70 से ऊपर में संतोष साहू, दिनेश राजवाडे व आकाश साहू। मेंस फिजिक्स में केशव आरमो, मोहन कुमार, गुलशन वर्मा, ज्योंदीप सिंह, अनमोल दीप विजेता रहे। सभी खिलाडियों को मुख्य अतिथि हरिवल्लभ अग्रवाल, विशेष अतिथि पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छग के लखपति सिन्दूर, महासचिव उदल वाल्मीकि ने पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button