भाकियू ने SDO कार्यालय पर जड़ा ताला, चेतावनी दी जल्दी ही SDO की नियुक्ति नहीं की गई तो वे रोड़ जाम करेंगे

चरखी दादरी
बिजली निगम के SDO की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बाढ़ड़ा में SDO कार्यालय पर शुक्रवार करीब एक बजे ताला जड़कर रोष जताया। इस दौरान बिजलीकर्मियों को कार्यालय से बाहर कर दिया गया और कार्यालय के समक्ष भाकियू पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में धरना शुरू कर दिया है। भाकियू पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी ही SDO की नियुक्ति नहीं की गई तो वे रोड़ जाम भी करेंगे।

एसडीएम व विधायक को भी दे चुके हैं ज्ञापन
भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि बाढ़ड़ा में बीते कई महिनों से बिजली निगम का SDO नहीं है, जिसके कारण बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन व किसानों को दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसडीएम व विधायक को भी अनेको बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक SDO की नियुक्ति नहीं की गई है। जिसके चलते वे SDO कार्यालय गेट पर ताला जड़कर धरना देने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक SDO की नियुक्ति नहीं होगी धरना जारी रहेगा और वे रोड़ जाम भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button