खजुराहो ब्रह्माकुमारीज में प्रशासिको एवं पत्रकार बंधुओ के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ

छतरपुर/खजुराहो

मन प्रबंधन  द्वारा उत्कृष्ट प्रशासन स्वर्णिम प्रशासन मध्य प्रदेश जागृति अभियान के तहत खजुराहो ब्रह्माकुमारीज में प्रशासिको एवं पत्रकार बंधुओ के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। आध्यात्मिक सशक्तिकरण के द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छ समाज के अंतर्गत स्व प्रशासन से स्वर्णिम प्रशासन। कार्यक्रम में भ्राता राकेश शुक्ला जी सीईओ राजनगर ,इंस्पेक्टर भ्राता हरिराम पासवान जी सी. आई .एस .एफ. खजुराहो, पत्रकार संघ के सदस्य  , जयप्रकाश अग्रवाल जी  वरिष्ठ व्यापारी, एवं पत्रकार बंधुओ से समस्त प्रशासक उपस्थित रहें।

अभियान को लेकर भोपाल से पधारे डॉक्टर बीके रीना दीदी ने अपने उद्बोधन ने कहा
नकारात्मकता पर सकारात्मक की सोच, निराशा पर आशा की किरण, को हम जीवन मे लेकर चलें , हर समय अपने जीवन के हर क्षण को वाह-वाह कहे , अपने भाग्य को भी वाह-वाह कहें ,अपने परिवार को भी वाह-वाह कहें ,अपने कारोबार को भी वाह-वाह कहें जिंदगी में जो हुआ तो सब कुछ वाह-वाह हो जाएगा और  हर कदम पर सफलता प्राप्त होगी। हम अपने मन को व्यर्थ से मुक्त करें और वाह-वाह कहें।

इस मौके पर अभियान में चल रहे राहुल भाई ने सभी को अभियान के उद्देश्य से अवगत करवाया तथा राम भाई ने सभी को खुशनुमा रहने का मंत्र दिया तथा हैप्पीनिस एक्सरसाइज कराई। सभी बीके भाई बहनों ने नव वर्ष पर आध्यात्मिक सशक्तिकरण को चारों ओर फैलने का दृढ़ संकल्प लेकर दीप प्रज्वलित किया।

मुख्य वक्ता डॉ बी के रीना दीदी ने बताया कि यह अभियान आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्व प्रशासन से स्वर्णिम प्रशासन का संकल्प लेकर चल रहा है, इन आध्यात्मिक मूल्यों के प्रचार प्रसार द्वारा विश्व बंधुत्व को शक्ति प्रदान करने का अमूल्य प्रयास है।

बीके रिचा बहन ने म्यूजिकल एक्सरसाइज कार्रवाई तथा ईश्वरी स्मृति के गीत द्वारा प्रभु का ध्यान करवा।
कार्यक्रम में सकारात्मक अनुभूति होने वाली कुछ शब्दों को सीआईएसएफ के कुछ जवानों एवं पत्रकार भाइयों ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन छतरपुर से पहुंचे ब्रह्माकुमारी रीना दीदी ने किया ।

खजुराहो सेंटर से बीके नीरजा बहन ने अभियान के सभी भाई, बहनों का पुष्प मालाओं तथा तिलक से सम्मान किया तथा

 कार्यक्रम में आए हुए सभी भाई, बहनों को ब्लेसिंग कार्ड तथा ईश्वरीय प्रसाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button