“आप” ने कलेक्टर को सीएचएमओ सुरेश तिवारी के खिलाफ दिया शिकायत पत्र

 मनेंद्रगढ़
 आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने आज स्वास्थ विभाग में हुए घोटाले के जांच हेतु जिला कलेक्टर साहब को शिकायत पत्र सौंप जल्द कार्यवाही की मांग की. जिला एम. सी बी में स्वास्थ्य विभाग के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरकारी नियमों को अनदेखा करते हुए भर्ती घोटला किया गया है. जिला सचिव विकास पांडेय ने बताया की इस घोटाले का खुलासा हमने प्रेस वार्ता के माध्यम से किया था. जिला सचिव विकास पांडेय ने कहा की, मुख्य आरोपी सीएचएमओ सुरेश तिवारी और पूर्व डीपीएम सुलेमान खान हैं. जिनकी मिलीभगत से इस भर्ती घोटाले को अंजाम दिया गया. इस घोटाले में बिना किसी प्रेस रिलीज के दस लोगों की अलग अलग पदों पर जिले के अलग अलग हिस्सों में अस्थायी नियुक्ति की गयी.

इस नियुक्ति पत्र में कहा गया की ये सभी लोग 89 दिनों तक कार्य कर सकते हैं उसके बाद इनकी नियुक्ति अपने आप समाप्त हो जायेगी. विकास पांडेय ने कहा कि, आज 100 दिनों से ऊपर का समय बीत चुका है, इसके बावजूद ये सभी 10 लोग मानदेय प्राप्त कर रहे हैं और ड्यूटी कर रहे हैं. स्वक्षता कर्मचारी के रूप में सीएचएमओ सुरेश तिवारी ने अपने ड्राइवर की भर्ती कर रखी है.  ये पूरी प्रक्रिया ही गैर कानूनी है. पीएडिए और एएनएम के पद पर बिना रोस्टर के भर्ती किया गया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के एच. आर. विभाग के अधिकारियों की भी संलिप्तता है, जिसकी जाँच होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी जिला इकाई की मांग है कि, पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की जाये और जांच पूरी होने तक, सीएचएमओ सुरेश तिवारी को उनके पद से हटाया जाये क्योंकि वो एक राजनैतिक प्रभाव रखने वाले सरकारी अधिकारि हैं. सीएचएमओ सुरेश तिवारी पिछले 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से एक ही क्षेत्र में पदस्थ हैं जो की एक चिंतन करने वाली बात है. इस मामले पर प्रशासन जल्द कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button