अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की इकाई यूएई की कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम का गठन करेगी

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की इकाई यूएई की कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम का गठन करेगी

अडाणी एनर्जी इजीसॉफ्ट होल्डिंग्स के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम शुरू करेगी

नई दिल्ली
 अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की इकाई अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप-फोर (एटीएसएफएल) भारत और विदेशों में स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं को लागू करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित एस्यासॉफ्ट होल्डिंग्स (ईएचएल) के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाएगी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी के निदेशक मंडल में समान भागीदारी के साथ प्रस्तावित संयुक्त उद्यम में एटीएसएफएल और ईएचएल की क्रमश 49 प्रतिशत और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

सूचना में कहा गया है कि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एटीएफएसएल के माध्यम से भारत और वैश्विक स्तर पर स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं को लागू करने के लिए ईएचएल के साथ 49:51 अनुपात में संयुक्त उद्यम के गठन को 26 दिसंबर, 2023 को एक पक्का समझौता किया है।

अगले वित्त वर्ष में होगा जीएसटी की दरों में बदलाव, अंतरिम बजट में मिल सकता है साफ-साफ इशारा

नई दिल्ली
 माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी की दरों में बदलाव का सालों से इंतजार कर रहे लोगों को जल्दी ही खुशखबरी मिल सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले साल जीएसटी की दरों को रैशनल बनाने का काम किया जा सकता है और सरकार आगामी अंतरिम बजट में इस बारे में साफ-साफ संकेत दे सकती है.

अब हर साल फरवरी महीने की शुरुआत में बजट पेश होता है. इस बार फरवरी में अंतरिम बजट पेश होने वाला है, क्योंकि मई में लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं. आसन्न लोकसभा चुनाव के चलते इस बार के बजट पर भी असर दिख सकता है. ऐसे में बजट में नीतिगत मोर्चे पर बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद कम ही है. चुनाव के बाद केंद्र में आने वाली नई सरकार पूर्ण बजट लेकर आएगी.

जीएसटी की दरों को रैशनल बनाने की मांग लंबे समय से उठती आई है. विभिन्न स्टेकहोल्डर इस बात की वकालत करते रहे हैं कि जीएसटी के स्लैब कम किए जाने चाहिए. इस दिशा में मंत्रियों के एक समूह ने जून 2022 में अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसमें जीएसटी की व्यवस्था को रैशनल बनाने के लिए कई बदलावों की सिफारिश की गई है. सुझाई गई सिफारिशों में कुछ वस्तुओं व सेवाओं पर टैक्स की दरों में बदलाव करना भी शामिल है.

सरकार ने इस साल नवंबर में जीएसटी रेट रैशनलाइजेशन पर मंत्रियों के समूह का पुनर्गठन किया है. इस जीओएम में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्न को कंवेनर बनाया गया है, जबकि कर्नाटक के राजस्व मंत्री केबी गौड़ा जीओएम के सदस्य हैं. जीओएम के अन्य सदस्यों में गोवा के परिवहन मंत्री माउविन गोदिन्हा, बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, पश्चिम बंगाल की वित मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और केरल के वित्त मंत्री केएन बालागोपाल शामिल हैं.

अभी जीएसटी के पांच स्लैब हैं, जिनकी दरें जीरो, 5 पर्सेंट, 12 पर्सेंट, 18 पर्सेंट और 28 पर्सेंट हैं. उनके ऊपर कई मामलों में सेस का प्रावधान ऐसी मांग उठती रही है कि जीएसटी के स्लैब की संख्या घटाकर 3 या 4 की जानी चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी रेट रैशनलाइजेशन पर बने जीओएम की फिलहाल कोई बैठक शेड्यूल्ड नहीं है. ऐसे में यही उम्मीद की जा रही है कि सरकार अंतरिम बजट में संकेत दे सकती है और अगले वित्त वर्ष में इस दिशा में काम हो सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button