अक्षय कुमार का लगातार फ्लॉप फिल्मों पर रिएक्शन

एक वक्त ऐसा था कि अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहता था। साल में तीन-चार फिल्में करते और सभी हिट हो जातीं। मगर बीते 4-5 सालों से एक्टर को शायद नजर लग गई। उनकी बढ़िया फिल्म भी फ्लॉप हो रही है। हालिया रिलीज 'सरफिरा' भी कुछ कमाल नहीं कर सकी। ये मूवी सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक है, जिसके लिए एक्टर को तो नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। मगर अक्षय कुमार तो 100 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी से 12 दिन में 30 करोड़ नहीं कमा सके। इन सब पर अक्षय ने अब रिएक्ट किया है।

अक्षय कुमार ने 'फोर्ब्स इंडिया' को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना, दिल तोड़ने वाला होता है। लेकिन आपको सकारात्मक पहलू देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता के मायने सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है। सौभाग्य से, मैंने अपने करियर में पहले ही इससे निपटना सीख लिया था। बेशक, यह आपको दुख पहुंचाता है और अफेक्ट करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी।'

अश्रय कुमार कर रहे हैं कड़ी मेहनत

अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'अब ये आपके कंट्रोल में तो है नहीं… आपके बस में तो बस यही है कि आप कड़ी मेहनत करें। खुद को और सुधारें और अगली फिल्म के लिए खुद को झोंक दें। अपना सबकुछ दे दें। मैं ऐसे ही अपनी एनर्जी को इन्वेस्ट करता हूं और अगली फिल्म के लिए आगे बढ़ता हूं। मैं अपनी ताकत सही जगह पर लगाता हूं, जहां इसके सही मायने हैं।'

अक्षय कुमार अब प्रोजेक्ट के कंटेंट पर ध्यान दे रहे

अक्षय कुमार अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपने अनुशासन और काम के प्रति लगन को देते हैं। वह एक टाइम टेबल फॉलो करते हैं। और मानसिक-शारीरिक रूप से फिट रहने पर जोर देते हैं। कोविड-19 के बाद आए बदलावों पर एक्टर ने कहा, 'इस महमारी ने जाहिर तौर पर फिल्म इंडस्ट्री की रफ्तार को बदल दिया है। दर्शक अब सब फिल्में नहीं देखते। वह सिनेमा को लेकर और ज्यादा चयनात्मक हो गए हैं। इसलिए अब ऐसे प्रोजेक्ट को हां बोलना जरूरी हो गया है, जो वाकई एंटरटेनिंग हो। अलग हो। अब मैं कंटेंट को लेकर और सतर्क हो गया हूं। अब ये देखना पड़ता है कि अगर ये करूंगा तो क्या दर्शक थिएटर आएंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button