अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने पावर मीटर बंद करने की मांग की
धार
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने विद्युत नियामक आयोग से पावर मीटर बंद करने की मांग की अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश उप सचिव सचिन वर्मा ने विद्युत नियामक आयोग भोपाल से जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जिला अधिकारी के द्वारा पत्र भेजकर विद्युत नियम आयोग भोपाल से मांग की है कि विद्युत वितरण कंपनी आम उपभोक्ताओं के घरों में जो बिजली के पावर मीटर लगाने जा रही है वह गुणवत्ता में काफी खराब है और खपत से अधिक यूनिट बता रहे हैं जिससे आप उपभोक्ता के साथ ठगी हो रही है
ओडोमीटर कपास से अधिक यूनिट बता रहे हैं और जो लोगों का घरों में इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगे हैं वह दिन समय तारीख यूनिट इत्यादि सही बता रहे हैं बिजली कंपनी के ऊपर उपभोक्ता कोई नियम लागू नहीं हो रहे हैं जबकि उपभोक्ता को छह अधिकार प्राप्त है जिसमें से उपभोक्ता को चयन करने का अधिकार है
जो बिजली कंपनी ने छीन लिया है जबकि उपभोक्ता अपनी पसंद का मीटर लगा सके ऐसा बिजली कंपनी ने उपभोक्ता का अधिकार नहीं दिया है एवं बिजली के मीटर उपभोक्ता अपनी पसंद से बाजार से खरीद के घर में लगा सके बाजार में बिजली के मीटर नहीं मिल रहे हैं और ना है उसके डीलर है कंपनी कंपनी अपनी मर्जी के मीटर लगा रही है और उपभोक्ताओं को तक रही है एवं विद्युत नियामक आयोग भोपाल ने वर्ष 2013 में जो नियम पास किया है उसमें धारा 815 में बिजली के मीटर उच्च दाब वाले 1 वर्ष में और न्यूनतम वाले 5 वर्ष में सत्यापित करने का प्रावधान है
किंतु बिजली कंपनी आज तक किसी के मीटर चेक नहीं किए हैं समय सीमा में और नए किसी प्रकार का प्रमाण पत्र दिया है नापतोल विभाग का नियम में मित्रों का सत्यापन देने का प्रावधान है जो बिजली कंपनी नहीं दे रही है और नए बिजली मीटर जांच कर रही है वह इसी प्रकार से धारा 819 में बिजली के मित्रों को प्राइवेट मजदूर जांच करने का प्रावधान है प्राइवेट लेबोरेटरी प्रदेश में कहीं भी नहीं है यहां भी उपभोक्ता थक रहा है मीटर लगाने से लेकर मी जांच करने तक के सारे अधिकार बिजली कंपनी ने उपभोक्ता से छीन लिए आयोग तत्काल पावर मीटर को बंद करने के आदेश जारी करें और उपभोक्ता अपने पसंद के मीटर लगा सके ऐसे आदेश जारी करें यह आयोग से मांग की है