AUS vs PAK: पहले सरफराज अहमद और फिर बाबर आजम ने की ऐसी गलती, जमकर उड़ रहा है पाकिस्तान का मजाक

नई दिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग को लेकर कई बार उनका मजाक बन चुका है, लेकिन इसमें कुछ ज्यादा सुधार होता हुआ नजर नहीं आता है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का आगाज पर्थ टेस्ट के साथ हुआ है और मैच के पहले दिन ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसी गलतियां की हैं, जिनको लेकर मीम्स बन रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने वैसे ही पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट लेने के ज्यादा मौके नहीं दिए और जो मौके मिले, उन पर कैच भी ड्रॉप हुए। खराब थ्रो करना हो या फिर मिसफील्डिंग, इसको लेकर पाकिस्तान की आलोचना हमेशा से होती रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों सरफराज अहमद और बाबर आजम ने कुछ ऐसी गलती की, जिसका वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

ऑस्ट्रेलिया वैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। 64वें ओवर की पहली गेंद थी और आगा सलमान गेंदबाजी कर रहे थे। पहले गेंद को पढ़ने में डेविड वॉर्नर चूके, फिर विकेटकीपर सरफराज भी इस गेंद को पकड़ नहीं सके, स्लिप में खड़े पूर्व कप्तान बाबर आजम ने उछलकर गेंद तो पकड़ी, लेकिन डेविड वॉर्नर को आउट करने के चक्कर में उन्होंने ऐसा थ्रो मारा कि ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक एक्स्ट्रा रन जुड़ गया।
 
पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से डेविड वॉर्नर के नाम रहा है। वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी तो की ही है, लेकिन उनको साथ ही में किस्मत का भी साथ मिला है। इस मैच में वॉर्नर ने अपने करियर का 26वां टेस्ट शतक ठोका। यह वॉर्नर की आखिरी टेस्ट सीरीज है। वह पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं, कि पाकिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। वॉर्नर हालांकि लिमिटेड ओर फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button