फरार चल रहे ₹2000 के इनामी स्थाई वारंटी को थाना बमोरी कला पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीकमगढ़
पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीरोहित कशवानी जी ने फरारी इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया है।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकमहोदय श्री सीताराम सतसैया एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना बमोरी कला पुलिस
प्रकरण क्रमांक472/19 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे ₹2000 की फरारी स्थाई वारंटी मुन्नीलाल पिता दयाराम कुशवाहा निवासी बेरबई थाना टहरौली जिला झांसी उत्तर प्रदेश को दिनांक 11 जून 2023 को ग्राम गुआवली धमना थाना टेहरका जिला निवाड़ी से गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायालय जतारा में पेश किया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
उक्त इनामी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में रश्मि जैन थाना प्रभारी बमोरी कला प्र आर 156 शैलेंद्र सिंह परिहारआर 350 कमल सिंह सेंगर आर 549 संगम नायक की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button