राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा राष्ट्रपति और अतिथियों को भोज
इंदौर
अंतिम दिन सम्मेलन के प्रथम सत्र में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में भारतीय कार्य-बल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम बनाना- भारतीय डायस्पोरा की भूमिका विषय पर सत्र होगा। एक अन्य सत्र में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का उपयोग करना विषय पर विस्तृत चर्चा होगी। समापन सत्र के पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा भोज का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रपति मुर्मू के अलावा गुयाना, सूरीनाम के राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रीगण, मुख्यमंत्री समेत अन्य वीआईपी मौजूद रहे। इसके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पहुंचेंगी। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ. वी. मुरलीधरन के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ 17वें पीबीडी सम्मेलन का समापन होगा।
राष्ट्रपति की इनसे मुलाकात
इंदौर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से अलग-अलग मुलाकात करेंगी। इसके बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन समापन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का उपयोग करने विषय पर विस्तृत चर्चा की।