छत्तीसगढ़ में पलट गई बाजी, रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

रायपुर

छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. हालांकि रुझानों में छत्तीसगढ़ की बाजी पल-पल बदल रही है. रुझानों में कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी कांग्रेस. सुबह मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस आगे थी लेकिन फिर तस्वीर बदली और बीजेपी ने बढ़त बना ली. थोड़ी देर बाद फिर से रुझान बदले. अब कांग्रेस 32 जबकि बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही है.

इसी बीच, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने एक ट्वीट में कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अंधेरा छंट गया है, सूरज निकल चुका है, कमल खिलने जा रहा है. सभी कार्यकर्ता साथी इस काउंटिंग की प्रक्रिया से जुड़े रहें क्योंकि बहुत जल्द. #भाजपा_आवत_हे.’

कांग्रेस इन सीटों पर आगे
भारतीय निर्वाचन आयोग की साइट के मुताबिक, कांग्रेस फिलहाल 27 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस बीजापुर, भानुप्रतापपुर, साजा, पाटन, बृंदावनगढ़, जांजगीर, बेलतारा, सारंगगढ़, सामरी, महेंद्रगढ़ सीटों पर आगे चल रही है. भूपेश बघेल पाटन सीट से 5375 वोट से आगे चल रहे हैं.

बघेल सरकार की विदाई तय!
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अब तक के आए रुझानों के मुताबिक, राज्य से बघेल सरकार की विदाई तय हो गई है. कांग्रेस लगातार पिछड़ रही है और फिलहाल 32 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस शुरुआत में मिली बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी. बीजेपी फिलहाल 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

बीजेपी इन सीटों पर आगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी बैकुंठपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, रामानुजगंज, जशपुर, पत्थलगांव, रायगढ़, मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर ग्रामीण, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर दक्षिण, नारायणपुर, जगदलपुर और दंतेवाड़ा से आगे चल रही है.

छत्तीसगढ़ में क्या फंसेगा पेंच?

90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में फिलहाल ऐसा ही नजर आ रहा है। रुझानों में पहले कांग्रेस भाजपा से आगे रही, लेकिन यहां अब 2013 जैसी तस्वीर बनती दिख रही है, जब आखिर तक भाजपा-कांग्रेस के बीच दो-चार सीटों का ही फासला रहा, लेकिन भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही थी। फिलहाल अगले कुछ घंटों में यहां स्थिति साफ होने की उम्मीद कम दिख रही है। अगर मामला यहां ऐसा ही बना रहता है तो रिजॉर्ट पॉलिटिक्स जैसी बाड़ेबंदी देखने को मिल सकती है। रुझानों की मौजूदा स्थिति बता रही है कि कांग्रेस को यहां नुकसान हुआ है। भूपेश बघेल 2018 में जीती 68 सीटों जैसी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए। वहीं पिछले चुनाव में 15 सीटों पर सिमट चुकी भाजपा को बढ़त हासिल हुई है। यहां भाजपा की तरफ से पुराना चेहरा रमन सिंह का ही है। हालांकि, उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया था। वहीं अगर कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव में से कौन बाजी मारेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button