कुक्षी में दीवार से टकराई बाइक, 4 युवकों की मौत

 धार
 धार जिले के कुक्षी तहसील के ग्राम आली के पास रविवार रात करीब 3 बजे हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चारों युवक आदिवासी फलिया से रात में गाता का कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे। तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार से टकरा गई, जिसमें चारों की मौत हो गई। इसमें से तीन युवक निसरपुर ब्लाक के ग्राम साल खेड़ा और एक ग्राम उमरी का बताया जा रहा है।

धार में यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई… सभी सुरक्षित

धार शहर में रविवार को त्रिमूर्ति चौराहे पर यात्रियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई। बस डिवाइडर पर चढ़ने के कारण कुछ समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर बितर किया। इधर हादसे बाद बस का परिचालक अपने परिचित के घर चला गया। जहां कुछ समय बाद उसका स्वास्थ्य खराब होने से उसे निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। गौरतलब है कि छाबड़ा बस (एमपी 09 एफए 7482) इंदौर से आलीराजपुर जा रही थी। दोपहर करीब 11 बजे बस त्रिमूर्ति चौराहे पर पहुंची। जहां अचानक बस का ब्रेक फेल होने के साथ ही एक बाइक सवार को बचाने में बस डिवाइडर पर चढ़ गई। जहां फुटपाथ पर एक मोची अपनी दुकान का संचालन कर रहा था। जैसे ही उसने बस को डिवाइडर पर चढ़ते हुए देखी तो घबराहट में वह डिवाइडर से कूद गया। जिसके कारण उसके कंधे में मामूली चोट आई। पुलिसकर्मियों ने जब घटना देखी तो तुरंत ही दौड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button