छठवीं से आठवीं तक के छात्रों के मिलेंगी ब्रेल पुस्तकें
नई दिल्ली.
शिक्षा निदेशालय की समावेशी शिक्षा शाखा ने कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के छात्रों के लिए ब्रेल पुस्तकों के आवंटन के संबंध में सर्कुलर जारी किया है। सभी जिलों के अधिकारियों को पुस्तक एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। लाजपत नगर स्थित शाखा कार्यालय में सुबह दस से लेकर दोपहर तीन बजे तक पुस्तक उपलब्ध कराई जाएंगी।