छत्तीसगढ़-रायपुर में बर्खास्त बीएड शिक्षकों का दंडवत प्रदर्शन, प्रियंका गांधी बोलीं- युवाओं को अंधकार में धकेल रही BJP

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षक राज्य सरकार को जगाने के लिये अर्धनग्न और दंडवत होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को लगभग पांच किलोमीटर तक दंडवत होकर यात्रा निकाली। इन शिक्षकों ने माना चौक से शदाणी दरबार तक सड़कों पर लेटकर विरोध जताया।

अब इस मामले में सियासत हो रही है। सांसद प्रियंका गांधी और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राज्य की विष्णुदेव सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि 'छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं। आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।'

वहीं पूर्व सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि 'छत्तीसगढ़ में 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया। ये वीडियो BJP सरकार में युवाओं की दुर्दशा और सरकार की संवेदनहीनता का सबूत है-
जहां वे कड़ाके की ठंड में सड़कों पर लेटकर न्याय मांग रहे हैं। अपनी नौकरी के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। देश के युवा पहले ही बेरोजगारी, पेपर लीक और परीक्षा में धांधली से जूझ रहे हैं, ऐसे में हजारों युवाओं की नौकरी छीनकर सरकार उनका भविष्य तबाह करने पर तुली है। ये BJP का युवा विरोधी चेहरा है। जहां रोजगार के खोखले वादे कर, उन्हें बेरोजगार बनाया जा रहा है। देश इन्हें कभी
माफ नहीं करेगा।'

"""छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर…"""
    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 13, 2025

"""छत्तीसगढ़ में 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया।
ये वीडियो BJP सरकार में युवाओं की दुर्दशा और सरकार की संवेदनहीनता का सबूत है। जहां वे कड़ाके की ठंड में सड़कों पर लेटकर न्याय मांग रहे हैं। अपनी नौकरी के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। देश…""
— Congress (@INCIndia) January 13, 2025

दूसरी ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ के युवा साथियों! पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है. डरना नहीं. झुकना नहीं.
छत्तीसगढ़ के युवा साथियों! पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है. डरना नहीं. झुकना नहीं.
    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button