मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “गाथा श्रीराम मंदिर की” पोस्टर का विमोचन किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "गाथा श्रीराम मंदिर की" पोस्टर का विमोचन किया

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "गाथा राम मंदिर की" संगीतमय कथा प्रस्तुति के पोस्टर का विंध्य कोठी स्थित निवास पर विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को कार्यक्रम का आमंत्रण भी दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को बताया गया कि आगामी 7 जनवरी 2024 को रविंद्र भवन के हंसध्वनि सभागार में "गाथा राम मंदिर की" प्रस्तुत की जाएगी जिसमें अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए की गई तपस्या और संघर्ष का प्रस्तुत किया जाएगा। प्रस्तुति में हृदय बैंड द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने करुणा धाम आश्रम भोपाल की ओर से हो रही इस प्रस्तुति के प्रमुख एंकर मोहित शेवानी और गीतकार प्रबुद्ध सौरभ को इस प्रयास के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से निदेशक कड़ेल ने की भेंट

पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई और शुभकामनाएं

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास विंध्यकोठी में हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक अशोक कड़ेल ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को निदेशक कड़ेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री पद की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अकादमी का निदेशक नियुक्त होने पर कड़ेल को बधाई दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बधाई देने बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विनम्रतापूर्वक सभी का अभिवादन किया स्वीकार

भोपाल

मुख्यमंत्री निवास विंध्यकोठी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने ऊर्जा और उत्साह के साथ बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे। उज्जैन, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और जनसामान्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विनम्रतापूर्वक सभी का अभिवादन स्वीकार कर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को निवास पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने की भेंट

पुष्प गुच्छ भेंट कर दी बधाई और शुभकामनाएं

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों, पार्टी के वरिष्ठ सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधियों, परिचितों और अनुयायियों द्वारा नए दायित्व के लिए बधाईयों का क्रम जारी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य एवं पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य, शिवपुरी से देवेन्द्र जैन, रतलाम विधायक चेतन कश्यप, धरमपुरी से कालू सिंह ठाकुर, बरघाट से कमल मर्सकोले और मेहगांव से राकेश शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री पद की बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी का स्वागत कर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button