उत्तराखंड पहुंचे सीएम शिवराज, संतों का लिया आशीर्वाद
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही वह देवभूमि जरूर आते हैं। यहां संत समाज का आशीर्वाद लेकर ही चुनाव मैदान में उतरते हैं।
आज सुबह सोशल मीडिया पर गंगा किनारे की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी।